सुर्य देव के धनु राशि में प्रवेश से किन राशि के जातकों कि चमकेगी किस्मत देखिए मासिक राशिफल

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
सुर्य देव के धनु राशि में प्रवेश से किन राशि के जातकों कि चमकेगी किस्मत देखिए मासिक राशिफल
15 दिसंबर 2024 को सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास लग जाएगा, जिसमें सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य थम जाते हैं। सूर्य के राशि परिवर्तन सभी राशियों के जातकों पर व्यापक रूप से प्रभाव देखने को मिलेगा।
मेष राशि- इस राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव के स्वामी होते हैं और आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करने वाले हैं। सूर्य के धनु राशि में गोचर करने से आपके भाग्य में वृद्धि और धार्मिक कार्यों की तरफ रुचि को पैदा करेगा। राशि से नवम भाग्य भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव अब पहले की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर फल प्रदान करेगा। काफी दिनों से चली आ रही कार्य में बाधा दूर होंगी। गुप्त शत्रु परास्त होंगे।
वृषभ राशि-इस राशि के जातकों के लिए सूर्यदेव आपके चौथे भाव के स्वामी होकर राशि से आठवें भाव में गोचर करेंगे। राशि से अष्टम आयु भाव में गोचर करते सूर्य का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना कराएगा। स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। दवाओं के रिएक्शन से बचें। कार्यक्षेत्र में भी हमेशा षड्यंत्र का शिकार होने से बचें।
मिथुन राशि- आपके लिए सूर्य तीसरे भाव के स्वामी हैं और 15 दिसंबर को आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव कार्य-व्यापार की दृष्टि से तो उत्तम रहेगा किंतु विवाह संबंधी वार्ता में थोड़ा और समय लगेगा। ससुराल पक्ष से मनमुटाव होने न दें। साझा व्यापार करने से बचें। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में देने से आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है।
कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्यदेव उनकी कुंडली के दूसरे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में गोचर करेंगे। राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए सूर्य बेहतरीन फल प्रदान करेंगे। गुप्त शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
सिंह राशि– सूर्यदेव आपके लग्न भाव यानी पहले भाव के स्वामी हैं और 15 दिसंबर 2024 को यह आपके पांचवें भाव में गोचर करेंगे। आपकी राशि से पंचम यानी विद्या भाव में गोचर करते हुए सूर्यदेव मिला जुला परिणाम देंगे। प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को शोधपरक तथा आविष्कारक कार्य में अधिक सफलता मिलेगी। सरकारी विभागों में प्रतिक्षित कार्य संपन्न होंगे। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी।
कन्या राशि– सूर्यदेव बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब जब सूर्यदेव धनु राशि में गोचर करेंगे तो यह आपके चौथे भाव में होंगे। राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव सफलताओं के बावजूद पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करवाएगा। मित्रों तथा संबंधियों से भी अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग बन रहा है। यात्रा सावधानी पूर्वक करें, सामान चोरी होने से बचाएं।
तुला राशि- इस राशि के जातकों की कुंडली में सूर्यदेव एकादश भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके तीसरे भाव में गोचर करते हुए आपके पराक्रम और साहस में वृद्धि करेंगे। काफी दिनों के प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। सोची- समझी रणनीति कारगर सिद्ध होंगी। अपने अदम्य साहस के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से प्राप्त कर लेंगे। लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी।
वृश्चिक राशि– आपके लिए सूर्यदेव कुंडली में दसवें भाव के स्वामी हैं और यह अब आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे।राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव मिला जुला फल प्रदान करेगा। स्वास्थ्य विशेष करके दाहिनी आंख से संबंधित समस्या से सावधान रहना पड़ेगा। दवाओं के रिएक्शन से भी बचना पड़ेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। काफी दिनोंका दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। नवीन घर क्रय कर सकते हैं।
धनु राशि- आपकी राशि में सूर्यदेव लग्न भाव में गोचर करने जा रहे हैं। यहां पर सूर्यदेव आपके नवम भाव के स्वामी होकर आपको सूर्य शारीरिक पीड़ा प्रदान करेंगे किंतु प्रभाव और मान- सम्मान में वृद्धि भी करेंगे।। कार्यों की सराहना भी होगी शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रहफल बेहतर रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत।
मकर राशि-इस राशि के लिए सूर्य महाराज आठवें भाव के स्वामी होकर अब यह आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे। आपकी राशि से बारहवें व्यय भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। अत्यधिक भागदौड़ के कारण आर्थिक तंगी का सामना तो करना ही पड़ेगा मित्रों तथा संबंधियों से भी अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग हैं। स्वास्थ्य के प्रति भी सावधान रहना पड़ेगा। आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे सावधान रहें।
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों की कुंडली में सूर्यदेव सातवें भाव के स्वामी होकर अब आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। यहां सूर्यदेव बेहतरीन फल प्रदान करेंगे। हर तरह से आय के साधन मजबूत होंगे। काफी दिनों का दिया गया धन नहीं वापस मिलने की उम्मीद। सरकारी संस्थाओं में प्रतिक्षित कार्य संपन्न होंगे। किसी भी तरह के सरकारी योजना में भागीदारी मिल सकती है।
मीन राशि-इस राशि के जातकों के लिए सूर्यदेव छठे भाव के स्वामी हैं और अब 15 दिसंबर 2024 को यह आपके दशम भाव में गोचर करेंगे। आपकी राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए सूर्य शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग प्रदान करायेंगे। पारिवारिक मामलों में मतभेद न पैदा होने दें। सरकारी विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा।वाहन क्रय कें लिए शुभ अवसर है।
-ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840, 8085381720