मंदसौरमध्यप्रदेश

खेजड़िया में आयोजित 6 जून से 9 जून तक श्री हनुमंत कथा में पुलिस प्रशासन द्वारा पार्किंग तथा मार्ग व्यवस्था

**************************

सीतामऊ। ग्राम खेजड़िया में 6 जून को कलश यात्रा तथा दिनांक 7 से 9 जून तक श्री बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री जी द्वारा कथा वाचन कार्यक्रम के लिए कथा श्रोताओं तथा आम नागरिकों की सुविधा के लिए अग्रलिखित मार्ग तथा पार्किंग व्यवस्था प्रत्येक दिवस प्रातः 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक रहेगी।

मार्ग व्यवस्था ( कथा श्रोताओं के अलावा अन्य वाहन)-
कथा श्रोताओं के वाहन कथा स्थल तक पहुंचने के लिए समस्त मार्गों का उपयोग कर सकेंगे । अन्य समस्त वाहन–
1. मंदसौर से बसई-सुवासरा-शामगढ़-
गरोठ-भानपुरा आने जाने के लिए डिगाओं से कचनारा-कयामपुर-बसई मार्ग का ही उपयोग करें ।
2. ग्राम लदुना से बसई-सुवासरा
-शामगढ़-गरोठ-भानपुरा आने जाने के लिए अन्य वाहन सीतामऊ में लदुना चौराहे से डिगाओं होकर कचनारा-कयामपुर-बसई मार्ग का उपयोग करें ।
3. भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रेलर आदि मार्ग व्यवस्था को सुचारू चलाएं रखने की आवश्यकता देखते हुए कचनारा, मेलखेड़ा, सुवासरा में रोके जा सकते हैं । अतः ट्रांसपोर्ट संचालक अपने वाहन चालकों को निर्देशित करें कि उपरोक्त समस्त मार्गों का उपयोग रात्रि 12:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक ही करें।
4. सीतामऊ-सुवासरा मार्ग पर टोल प्लाजा के समीप सेमलियारानी तिराहा से ग्राम लारनी तिराहा तक का मार्ग कथा श्रोताओं के अतिरिक्त अन्य सभी वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। कृपया अन्य मार्गों का उपयोग करें ।

पार्किंग व्यवस्था (ग्राम खेजड़िया)
P-1 पार्किंग– मंदसौर सीतामऊ की ओर से आने वाले कथा श्रोता ग्राम खेजड़िया के पहले मानचित्र में प्रदर्शित P-1 पार्किंग का उपयोग करें ।
P-2 पार्किंग- सुवासरा शामगढ़ गरोठ की ओर से आने वाले कथा श्रोता ग्राम खेजड़िया के पहले मानचित्र में प्रदर्शित P-2 पार्किंग का उपयोग करें ।
P-3 पार्किंग तथा P-4 पार्किंग– कचनारा, कयामपुर, नाहरगढ़ क्षेत्र के समस्त ग्राम तथा दिल्ली-मुंबई 8 लेन से उतरने वाले कथा श्रोता ग्राम रहीमगढ़-खेजड़िया मार्ग पर मानचित्र में प्रदर्शित P-3 पार्किंग अथवा सुविधानुसार ग्राम पारली-खेजड़िया मार्ग पर प्रदर्शित P-4 पार्किंग पर अपने वाहन खड़े कर सकते हैं ।

कृपया व्यवस्था में सहयोग करें
मंदसौर पुलिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}