SYCA के बैनर तले द्वितीय फिटनेस साइकिल राइड संपन्न
********************
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने झंडी दिखाकर राइड का किया शुभारंभ
शामगढ़। विश्व साइकिल दिवस 3 जून के अवसर पर शामगढ़ युथ साइकिलिस्ट एसोसिएशन (सायका SYCA) के तत्वाधान में आज एक 15 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली का आयोजन किया गया जो शामगढ़ से शिव हनुमान मंदिर बस स्टैंड से प्रारंभ होकर माकड़ी चामुंडा माता मंदिर से वापस होकर मिडिल स्कूल मैदान पहुंची। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना कर राइड का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नरेंद्र राजू भाई यादव, मॉर्निंग ग्रुप के वरिष्ठ दिनेश पोरवाल, रमाकांत त्रिपाठी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह और ई प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ड्रा द्वारा चयनित 2 प्रतिभागियों वैदिक यादव एवं उमेश यादव को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में छोटे छोटे बच्चे विश्वास खुराना, लक्ष्य पुर्सवानी, लक्ष्य नागर से लेकर वरिष्ठ सदस्य ऋतुराज श्रीवास्तव, प्रकाश शर्मा, अनिल मुजावदिया, कालू भावसार, सजल यादव, श्याम पाटीदार, नरेंद्र चौधरी, विजय चौधरी, संजय नागर, महेश काला एम के, निर्मल सोनी, चंद्रप्रकाश कोठारी, राकेश धनोतिया, अभय धनोतिया, शुभम प्रधान, मनोज चौधरी, सुनील मुजावदिया, नरेंद्र धनोतिया, पुष्कर फरक्या, पीयूष मुजावदिया, पवन सेन, राहुल पाटीदार सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के संस्थापक डॉ अमित धनोतिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि साइकिल प्रतिदिन चलाने से हमारे स्वास्थ्य में कई प्रकार के फायदे होते हैं इसलिए व्यक्ति को सुबह-सुबह साइकिल के रूप में एक एक्टिविटी अवश्य करना चाहिए संस्था का यह द्वितीय वर्ष है। संस्था के श्री सतीश वेद, जगदीश् वेद, योगेश काला ने भी अपने विचार रखे। राइड के अंतर्गत अपनी विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले रमेश मेहता, नीरज काला एवं राजू भाई जैकब को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मॉर्निंग ग्रुप के मुकेश दानगढ़ ने किया एवं आभार प्रदर्शन संस्था के को-ऑर्डिनेटर नितिन चौधरी ने किया।