मंदसौर जिलासीतामऊ
विहिप बजरंग दल द्वारा बिशनिया चौपाटी पर साक्षी के मर्डर को लेकर लव जिहाद का पुतला जलाया
*****”********************
सालरिया- सीतामऊ तहसील के बिशनिया चौपाटी पर हिंदू समाज विहिप बजरंग दल प्रखंड नाहरगढ़ द्वारा दिल्ली में हुए लव जिहाद एवं साक्षी की हत्या के विरोध में हत्यारों को फांसी दिलाने के लिए “साक्षी के सम्मान में हिंदू समाज मैदान में, देश का बल बजरंग दल”
साक्षी के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो, आदि नारे लगाकर लव जिहाद का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर बजरंग दल प्रखंड संयोजक महेश सेन प्रखंड सुरक्षा प्रमुख जसवंत डांगी प्रखंड सह मंत्री सुनील डांगी प्रखंड धर्म प्रसार प्रमुख राहुल डांगी बिशनीया खंड मंत्री नरेंद्र सिंह सिसोदिया नगर संयोजक दीपक चौधरी,अजय डांगी विकास सेन हरिओम लोहार संजय बैरागी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।