विश्व साइकिल दिवस पर द्वितीय फिटनेस साइकिल राइड का आयोजन 3 जून को
**************************************
राइड का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता यादव करेगी
राकेश धनोतिया
शामगढ़ –युथ साइकिलिस्ट एसोसिएशन (SYCA) के बैनर तले विश्व साइकिल दिवस 3 जून को प्रातः 6:00 बजे द्वितीय फिटनेस साइकिल राइड का आयोजन शिव हनुमान मंदिर बस स्टैंड शामगढ़ पर किया जा रहा है। SYCA के संस्थापक नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अमित धनोतिया एवं कोऑर्डिनेटर नितिन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी SYCA के बैनर तले द्वितीय फिटनेस साइकिल राइड का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव शिव हनुमान मंदिर पर प्रातः 6:30 बजे झंडी दिखाकर साइकिल यात्रियों को रवाना करेंगी यह साइकिल यात्री शामगढ़ से मेन रोड होते हुए बरखेड़ा उदा माकड़ी माता से वापसी छायन होते हुए 15 किलोमीटर की यात्रा करते हुए मिडिल स्कूल प्रांगण पर पहुंचेंगे जहां पर सभी प्रतियोगियों को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र पत्र गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किए जाएंगे लकी ड्रा में चयनित दो प्रतियोगी को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे प्रतियोगिता के समापन के पश्चात मिडिल स्कूल प्रांगण में स्वल्पाहार का कार्यक्रम रखा जाएगा
जो भी इच्छुक साइकिल यात्री इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए संस्था के कोऑर्डिनेटर एवं भारत विकास परिषद के सदस्य नितिन चौधरी 9926 751751 से संपर्क करके अपना पंजीयन करवा सकता है।