शामगढ़मंदसौर जिला
शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंदसौर SDERF टीम द्वारा आपदा व दुर्घटना को लेकर दिया प्रशिक्षण
**************************
विजय रेटूदिया
शामगढ-मंदसौर जिले के शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर SDERF मंदसौर द्वारा रेलवे स्टेशन पर पुलिस विभाग एवं रेलवे कर्मचारियों को आपदा एवं दुर्घटना मैं बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया आपदा एवं दुर्घटना के समय की जाने वाली कार्रवाई CPR का प्रशिक्षण मंदसौर जिले की SDERF टीम पहुंची और रेलवे सुरक्षा समिति सदस्य वेल्डर रेलवे कर्मचारी आम यात्रियों की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया