Uncategorizedमंदसौर जिलामल्हारगढ़राजनीति

कांग्रेस की सरकार बनी तो नही बनेगा एक भी एनडीपीएस एक्ट का फर्जी प्रकरण-कांग्रेस नेता जोकचन्द्र

*********************************

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 6 जून को मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इशारे पर छह किसानों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी, इसी 6 जून को मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शहीद किसानों की धरती पिपलियामंडी में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम नही मिल रहा था, इस कारण किसान आन्दोलन हुआ था, लेकिन प्रदेश की किसान विरोधी व हत्यारी सरकार ने किसानों के आन्दोलन को कूचलने के लिए किसानों पर गोलियां चलवा दी, जिससे 6 किसान शहीद हो गए। बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार हर व्यक्ति को अपनी मांग को लेकर आन्दोलन करने का अधिकार है, लेकिन यह सरकार हर आन्दोलन को कूचल रही है, सरकार के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है। यह बात मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने 6 जून को पिपलिया में होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनसभा को सफल बनाने के लिए* गोपालपुरा, लोढ़ाखेड़ा, अड़मालिया, आबाखेड़ी, आंत्रीखुर्द, हरनीखेड़ा, मंशाखेड़ी, छोटा हिंगोरिया, खडपालिया, टकरावद, चिल्लोद पिपलिया, मुन्जाखेड़ी कालियाखेड़ी, भीलखेड़ी, बूढ़ा, पीरगुराड़िया, आवना काचरिया, लिम्बावास, आपूखेड़ी, छोटी गुड़भेली, बरुजना आदि गांव में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। *जोकचन्द्र ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि चुनाव में जीतने के लिए धार्मिक स्थलों पर निर्माण कार्य के लिए काली कमाई की राशि देकर वोट लेने की कौशिश करते है, एसे जनप्रतिनिधि को सबक सिखाना होगा। जोकचन्द्र ने किसानों को यह भी आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो एक भी प्रकरण एनडीपीएस एक्ट का फर्जी नही बनने देंगे, अगर कोई अधिकारी फर्जी प्रकरण बनाएगा तो उसे बर्खास्त कराने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चम्बल का पानी किसानों के खेतों तक लाया जाएगा। वर्तमान सरकार के राज में मृत पड़ी शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार किया जाएगा*। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव कमलेश पटेल, जनपद सदस्यगण प्रकाश राठौर, अर्जुन गुर्जर व सत्यनारायण पाटीदार, राजीव विकास केन्द्र जिलाध्यक्ष जयेश सालवी, पार्षद भूपेन्द्र महावर व बाबू मन्सूरी, राजेश भारती, सज्जनसिंह सोनगरा, हरिओम पाटीदार, दिनेश कारपेंटर, अनुपन राठौर, उदयसिंह दौरवाड़ा, शीतलसिंह बोराना, करणसिंह चोहान, महेश गुप्ता, बरकत अली, गणपतसिंह, आनन्द दायमा, राहुल कथीरिया, राजेन्द्रसिंह, जुझारसिंह कामलिया, शेतानसिंह कित्तुखेड़ी, आसीफ अली, सईद, रईस, रमेश मालवीय, राजेश मालवीय, लक्ष्मीनारायण कारपेंटर, अनिल लकुम, अजय लकुम, मुकेश कुमावत, भरत आर्य, आशीष सुथार, समरथ गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}