मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति

सनातन धर्म के कार्यक्रमो सेे अनेक भाजपा नेताओं का पेट पलता है-श्री भाटी

Programs of Sanatan Dharma feed many BJP leaders - Mr. Bhati

*****************************

मंत्री श्री डंग हनुमंत कथा करवाये ना की राजनैतिक ऐजेंडे के तहत कांग्रेस पर आरोप प्रत्यारोप करे

रिपोर्ट- बालचंद आसलिया

मंदसौर। कांग्रेस सदैव ही सर्वधर्म समभाव एवं समरसता के भाव के साथ कार्य करती है। संपूर्ण मध्यप्रदेश में माननीय श्री कमलनाथजी न केवल विकास पुरूष बल्कि परम हनुमान भक्त होने के कारण हर धार्मिक आयोजनो में उनकी सक्रिय भूमिका रहती है। माननीय श्री कमलनाथजी की धार्मिक एवं विकासवादी छवि के चलते वर्तमान में भाजपा न केवल बौखला गयी है बल्कि कांग्रेस पर अनगर्ल आरोप लगाकर धर्म का उपयोग राजनैतिक लाभ के लिये कर रही है। मंत्री श्री डंग द्वारा प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पर धर्म के नाम पर पेट दुखने के आरोप पर कहा कि कांग्रेस का पेट धर्म के नाम पर कभी न दुखा है और नही दुखेगा लेकिन सनातन धर्म के नाम पर भाजपा अनेक नेताओं का पेट जरूर पल रहा है।

यह बात जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होेने कहा कि विधानसभा चुनाव आने के पूर्व भाजपा नेता और उनके मंत्रीगण धार्मिक आयोजनो के नाम पर नाराज जनता को अपने पाले में लाने की नाकाम कोशिश कर रहे है। कोई भी धार्मिक आयोजन मे सबकी भागीदारी रहती है लेकिन पंडित धीरेन्द्र शास्त्रीजी के आयोजन में कांग्रेस विचारधारा के लोेग भागीदारी नही करे इसके लिये बकायदा मंत्री श्री डंग ने प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष को बिठाकर राजनैतिक रंग धार्मिक आयोजन में स्वयं चढाते हुये कांग्रेस पर आरोप लगाकर धार्मिक आयोजन की गरिमा गिराने का कार्य किया जा रहा है।

श्री भाटी ने कहा कि मंत्री श्री डंग ने श्री सज्जनसिंह वर्मा की बात का उल्लेख करते हुये कांग्रेस पर धर्म विरोधी एवं अन्य कई आरोप लगा दिये किन्तु मंत्री श्री डंग पहले अपने ऊपर लगे आरोपो का जवाब दे जिसमें उन्होनें रामपथ गमन, महाकाल कोरिडोर निर्माण का प्रस्ताव बनाने वाली एवं एक हजार गौशालाओ का निर्माण करने वाली माननीय श्री कमलनाथजी की सरकार को धन एवं पद के लालच में गिराने का कार्य किया। उन्होनेें पंडित धीरेन्द्रजी शास्त्री की कथा हेतु मंत्री श्री डंग को शुभकामनाये देते हुये कहा कि जब हम धार्मिक कार्य करते है तो पुरे पवित्र भाव से करते है, अगर धार्मिक कार्य के लिये स्वार्थ एवं अन्य प्रयोजन होते है तो धार्मिक अनुष्ठान सफल नही होगे। इसलिये मंत्री श्री डंग एवं उनकी टीम पवित्र भाव रखकर कार्य करे, इस बार चाहे कोई भी प्रपंच भाजपा रच ले उसके बावजुद पुरे प्रदेश में हनुमान भक्त श्री कमलनाथजी के नेतृत्व में 150 से अधिक सीटो पर कांग्रेस विजय होकर निश्चित रूप से सरकार बनायेगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}