औरंगाबाद में उमस वाली गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का
दिनाँक 2, 3, 4, 5 & 6 जून 2023 को अधिकतम तापमान 41, 41.5, 41, 42, & 41 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26, 29, 27, 29 & 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
किसान भाइयों के लिए सुझाव
खेत मे कार्य करते समय किसान भाइयों एवम कृषि मजदूरों को तेज धूप में कार्य करने से परहेज करना चाहिए तथा तेज धूप में अपने पशुओं को चराने के लिए न ले जाए l
मूँग एवं गरमा सब्जियों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहे ।
डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद