करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह का सीतामऊ में आतिशबाज़ी के साथ माला से किया भव्य स्वागत

करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह का सीतामऊ में आतिशबाज़ी के साथ माला से किया भव्य स्वागत
सीतामऊ। करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के सीतामऊ महाराणा प्रताप लदूना चौराहा आगमन पर करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री सिंह का आतिशबाजी के साथ फुल बरसाते हुए पुष्प मालाएं पहनाकर और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की तस्वीर भेट कर भव्य स्वागत किया।
स्वागत की बेला में राजपूत समाज तहसील अध्यक्ष हिम्मत सिंह राठौड़ पतलासी महाराज करनी सेना जिला उपा अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह चौहान मोरखेड़ा एडवोकेट गजेंद्र सिंह राठौड़ नाहर सिंह सिसोदिया पूर्व सरपंच नटवर सिंह राठौड़ करनी सेना तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह सासरी पिपलिया संग्राम सिंह चौहान जितेंद्र सिंह तोमर शैलेंद्र सिंह पंवार दशरथ सिंह भाटी साताखेड़ी कृष्णपाल सिंह चौहान नकेड़ियां महेंद्र सिंह चौहान सरपंच सहित करनी सेना परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे वही प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात श्री सिंह का काफिला करनी सेना परिवार के साथ शामगढ़ की ओर प्रस्थान किया।



