खेलमंदसौरमंदसौर जिला
महिला व पुरुष स्टाईलिस्ट कुश्ती का आयोजन हुआ

महिला व पुरुष स्टाईलिस्ट कुश्ती का आयोजन हुआ
मन्दसौर। मंदसौर शहर में इस वर्ष भी महिला व पुरुष कुश्ती का आयोजन स्टाईलिस्ट कुश्ती संघ के अध्यक्ष कुणाल श्रीवास्तव व दुदन सय्यद अखाड़े के उस्ताद बाबु खां व रुस्तम पहलवान के नेतृत्व में हुआ।
आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन और श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सैलानी अब्दुल कादर मंसूरी एडवोकेट, महेश जुनवाल, अरविन्द सारस्वत (भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष) नाहरू भाई मेव व राजेन्द्र सिंह गौतम व फिरोज अख्तर सेठ, शाहरूख मिर्जा वरिष्ठ पत्रकार, असलम पहलवान आदि थे, जिनका स्वागत सम्मान किया गया। म.प्र. व राजस्थान से आये हुए महिला व पुरुष नें अपनी अच्छी कुश्ती का मुजायरा पेश किया, जिससे दर्शकों का अच्छा मनोरंजन हुआ व पहलवानों को ईनाम भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सैलानी अब्दुल कादर मंसूरी एडवोकेट व मुन्ना भाई बी.एस.एन.एल. द्वारा किया गया। आभार श्री रूस्तम पहलवाल व कुणाल श्रीवास्तव द्वारा माना गया।
आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन और श्री राजेन्द्र अग्रवाल, सैलानी अब्दुल कादर मंसूरी एडवोकेट, महेश जुनवाल, अरविन्द सारस्वत (भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष) नाहरू भाई मेव व राजेन्द्र सिंह गौतम व फिरोज अख्तर सेठ, शाहरूख मिर्जा वरिष्ठ पत्रकार, असलम पहलवान आदि थे, जिनका स्वागत सम्मान किया गया। म.प्र. व राजस्थान से आये हुए महिला व पुरुष नें अपनी अच्छी कुश्ती का मुजायरा पेश किया, जिससे दर्शकों का अच्छा मनोरंजन हुआ व पहलवानों को ईनाम भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सैलानी अब्दुल कादर मंसूरी एडवोकेट व मुन्ना भाई बी.एस.एन.एल. द्वारा किया गया। आभार श्री रूस्तम पहलवाल व कुणाल श्रीवास्तव द्वारा माना गया।