
******†************†******
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। नगर में 6 दिनों में 7 डिग्री तापमान बढ़ा 46 डिग्री पारा मौसम विभाग के अनुसार भयंकर तापमान से हाल बेहाल 2 दिन बाद राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं भीषण गर्मी के आल्हमसे हरे वृक्ष नीम के सारे नीम के पत्ते भीषण गर्मी की लू के चपेट से एकदम जल गए ऐसा हाल पक्षियों में बगुला कौवा और मोर भीषण गर्मी की वजह से बीमार हो रहे हैं ऐसा वाक्य कुकड़ेश्वर में तालाब के किनारे मंदिर के पीछे धर्मशाला के बड़े वृक्षों के ऊपर बैठे पक्षी बगुला जो कि अपने आप को गर्मी का टेंपरेचर सहन नहीं कर पा रहे हैं अपने आप बड़े वृक्ष के ऊपर से बीमार होकर नीचे आ रहे हैं मंदिर के दर्शन करने आए भक्तों के द्वारा पक्षियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है मंदिर कलेक्टर व्यवस्थापक समिति के सदस्य एवं नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने भक्तों के साथ नगर के वरिष्ठ लोग घनश्याम भावसार तुलसीराम मालवीय विष्णु प्रसाद पुरोहित मनोज विनोद सभी ने मिलकर इन पक्षियों की जान बचाने का पूरा प्रयास किया पटेल ने फारेस्ट विभाग को भी सूचना दी गई वहां के आला अधिकारियों ने कहा कि गर्मी में अक्सर ऐसा होता है कि 40 सेल्सियस पारा बढ़ने के बाद बगुला कौवा और मोर में गर्मी सहन करने की शक्ति नहीं रहती है शासन प्रशासन से निवेदन है कि इन बेजुबान पक्षियों की जान बचाने का अभियान चलाया जाए।