सुवासरा विधान सभा के धतुरिया -चौमहला पुलिया टूटने से कई व्यापारियों आमजन को झेलना पड़ रही परेशानिया

====================
एमपी से राजस्थान में आमजन को अपनी जान जोखिम में डालकर रोजाना जाना पड़ता है कई बार हो चुके बड़े बड़े हादसे
सीतामऊ -केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत धतुरिया पुलिया 2019 में अधिक बारिश होने से बाड़ जेसे हालत उत्पन होने से धतुरिया पुलिया के पाट पानी में बह गए थे जिसको चार साल बीतने के बाद भी निर्माण कोई काम नहीं हो पाया जिसका खामियाजा व्यापारियों एवं जनता को भुगतना पड़ रहा है लेकिन पुलिया निर्माण नही हुवा सुनाह है की चार बार पुलिया निर्माण टेंडर निकाले गए लेकिन किसी ने टेंडर में रुचि नही दिखाई आखिर कारण किया हो सकता है की चार बार पुलिया निर्माण टेंडर जारी होते है पर कोई टेंडर नही डालते इसके लिए मंत्री जी ने विधान सभा में जनता के हित के लिए क्यू नही रखी मांग अगर रखी भी है तो अभी तक पुलिया निर्माण नही हुवा राजस्थान एवं एमपी की जनता का संपर्क टूटने से कई व्यापारियों को एवं आमजन को परेशानियों का सामना पड़ता ऐसे में एमपी से राजस्थान जाने के लिए अनजान को अपनी जान जोखिम में डालकर जाना पड़ता हे इसके कोन जिम्मेदार क्यू की नाव डूंडिया जेसी कई बार घंटना सामने आने के बाद भी न तो प्रशासन जागा नाही शासन पुलिया निर्माण संबंधी कई बार इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में कई बार खबरे लग चुकी हे पर कोई फर्क नहीं पड़ा
===============