चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे यजमान की पत्नी को भगा ले गया
Narottam, the disciple of Dhirendra Acharya, the narrator of Chitrakoot.

********************************
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को रामकथा करवाना महंगा पड़ गया, कथा संपन्न होने के बाद चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे यजमान की पत्नी को भगा ले गया, पुलिस ने महिला को ढूंढ लिया पर अब वह अपने पति संग रहने तैयार नहीं है। पति राहुल का आरोप है कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बातें करने लगे थे, बीते 5 अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को भगाकर ले गया। एक महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिल गई तो पुलिस ने उसे बयान लेने थाने बुलाया, लेकिन महिला ने पति के साथ रहने से इनकार करते हुए चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा जताई।