सीतामऊ में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े उत्साह से मनाया
************************
सीतामऊ। नगर में सकल जैन समाज द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव परम्परा अनुसार इस वर्ष भी बड़े उत्साह से मनाया गया ।इस अवसर पर समाज द्वारा गणपति चौक से बैंड बाजे ढोल धमाकों के साथ चल समारोह निकाला गया जो कि मुख्य मार्ग से होते हुए जिनिंग फैक्ट्री पर समापन हुआ । जुलूस में पुरुष वर्ग ने शांति के प्रतीक श्वेत वस्त्र पहने तो महिलाओं केशरिया वस्त्र पहन रखे थे । इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा भगवान महावीर के जन्म से पहले माता त्रिशला को आए 14 स्वप्न पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया जिसकी काफी सराहना की गई ।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डाला एवं महावीर स्तंभ को बनाने की घोषणा की । कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष किशोर बापू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सकल जैन समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र भंसाली का अभिनंदन किया गया एवं निर्वतमान अध्यक्ष विवेक जैन के कार्यों की सराहना की गई इस इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र भंसाली मैं कहां कि समाज ने मुझे जो दायित्व दिया है उसका मैं पूरी ईमानदारी से निर्वाह करने पूरा प्रयास करूंगा ।समाज के वरिष्ठ प्रदीप जैन ने लेखा-जोखा दिया एवं कार्यक्रम का संचालन महेंद्र जैन ने किया आभार प्रकाशचंद्र श्रीमाल ने माना । चल समारोह का सकल ब्राह्मण समाज द्वारा आजाद चौक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष का सम्मान किया गया एवं जुलूस का स्वागत किया गया इस अवसर पर राधेश्याम जोशी नगर पालिका अध्यक्ष मनोज शुक्ला नरेंद्र दुबे घनश्याम शर्मा आदि समाज जन उपस्थित थे इसी प्रकार राजवाड़ा चौक एवं लदुना चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल पांडे ने स्वागत किया गया । कार्यक्रम पश्चात समाज का स्वामी वात्सल्य का हुआ ।