****************************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट के नजदीक धरोला स्थित श्री अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर अति प्राचीन एवं क्षेत्र का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने हेतु प्रतिवर्ष आते हैं इसके सौंदर्यीकरण और इस स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित करने के संबंध में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मनोज चावला काफी लंबे समय से प्रयासरत थे इसके लिए उन्होंने दिनांक 7/1/2020 को पर्यटन मंत्री, पर्यटन विभाग और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर श्री अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कर पर्यटन के रूप में विकसित करने के संबंध में मांग की थी जिसके संबंध में पर्यटन विभाग द्वारा दिनांक 22/7/2020 को रतलाम पर्यटन संचालक को निर्देशित कर नगर परिषद आलोट द्वारा अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन के रूप में विकसित होने वाली सुविधाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर प्राकलान बनाने को कहा गया था जिस के संबंध में नगर परिषद आलोट द्वारा 85 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर विभाग को प्रेषित किया गया था जिसके संबंध में विभाग द्वारा 67.95 लाख रुपए की राशि कुंड निर्माण और अन्य निर्माण कार्य के लिए प्रदान की गई है शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा ज्ञात हो कि क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला काफी लंबे समय से श्री अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण के लिए प्रयासरत हैं इसके लिए उन्होंने स्वयं विधायक निधि से ₹40 लाख रु की राशि भी प्रदाय की है पर्यटन विभाग द्वारा राशि जारी करने पर क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं में हर्ष व्याप्त है और इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला द्वारा किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।