निजी विद्यालयों की अनियमितताओ को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

*************************
सीतामऊ- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतामऊ नगर इकाई द्वारा विकासखंड के सभी निजी विद्यालयों की अनियमितताओं व कालाबाजारी को लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । नगर मंत्री तुषार बैरागी ने बताया कि नवीन सत्र शुरू होते ही विभिन्न विद्यालयों द्वारा अनियंत्रित तरीके से लगातार फीस की वृद्धि की जा रही है । जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है । इसके साथ साथ प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तकें वह ड्रेस निश्चित दुकान पर लेने के लिए विद्यार्थियों व अभिभावकों को बाध्य किया जाता है । जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है । विकासखंड क्षेत्र में ऐसे बहुत से निजी विद्यालय हैं । जो अभी तक मान्यता संबंधी मानकों को पूरा नहीं कर पाए हैं । ऐसे विद्यालयों की मान्यता रद्द करने और और विद्यालयों द्वारा बदहाल स्थिति में चलाए जा रहे स्कूल वाहनों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर आज विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अभाविप कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान भाग संयोजक वैभव त्रिवेदी , तरुण , करण , जितेंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।