नगर परिषद की टीम ने किया प्राचीन रत्नकुण्ड मंदिर का निरीक्षण
**************************
सीतामऊ। इंदौर की घटना से सबब लेते हुए वार्ड वासियों की शिकायत पर नगर परिषद की टीम ने प्राचीन रत्नकुण्ड मंदिर के कुवे का निरीक्षण किया इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद प्रतिनिधि महेश बंटू सोनी के साथ वार्डवासियों ने निरीक्षण कर सफाई एवं जल व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही चारभुजा मंदिर में “रतन कुंड” के नाम से प्रचलित कुएँ का निरीक्षण कर उसकी मरम्मत हेतु निर्देश दिए।
बता दे कि नगर में ऐसी कई प्राचीन कुवे व बावड़िया है जहां पर नगरवासी पूजा अर्चना भजन कीर्तन या धार्मिक आयोजन करते है, ऐसे में इंदौर जैसी कोई बड़ी दुर्घटना न हो इसके लिए जिला कलेक्टर ने सभी को निर्देशित कर ऐसे स्थानों की मरम्मत या रखरखाव के निर्देश जारी किए थे।