रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 5 अप्रैल 2023

जनसुनवाई में 65 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए

रतलाम अप्रैल 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के अलावा अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम श्री संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गोल्ड ने भी जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 65 आवेदनों का निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए।

मामला जिला सहकारी केंद्रीय बैंक काअज्ञात व्यक्ति ने खाते से राशि निकाली

जनसुनवाई में गणेशनगर, नया गांव राजगढ़ रतलाम के भागीरथ पांचाल तथा भूली पांचाल द्वारा शिकायत की गई कि उनका खाता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रतलाम की शाखा में है। भूली के खाते से 75 हजार रूपए तथा भागीरथ के खाते से 80 हजार रूपए अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिए गए हैं जिसकी जानकारी प्रार्थी को नहीं थी। जब पासबुक अपडेट कराने पहुंचे तब पता चला कि उनकी बगैर अनुमति के जाली हस्ताक्षर करके उनके अकाउंट से रुपए निकाल लिए गए हैं। बैंक से इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज मांगे जाने पर बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि डेढ़ वर्ष हो गए उनके यहां पर कैमरे बंद है। इसके अलावा प्रार्थीगण पासबुक का प्रिंट आउट निकलवाने गए तो बैंक के कर्मचारियों ने कहा कि उनके यहां डायरी प्रिंट करने वाला प्रिंटर खराब है। भूली तथा भागीरथ द्वारा कार्रवाई की मांग की गई। दोनों प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

आयुष्मान कार्ड का आवेदन

जनसुनवाई में जय भारत नगर के फिरोज खान ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। फिरोज ने बताया कि वह रतलाम के जयभारत नगर का निवासी है उसको बीमारी है। इंदौर रेफर किया गया है, उपचार पर चार लाख का खर्च आएगा। गरीबी के कारण पैसा नहीं है कि रुपया खर्च कर सके। अतः आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए ताकि उपचार हो सके। आवेदन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिशा निर्देशित किया गया।

डोसी गांव में फ्लैट नहीं मिला

जनसुनवाई में आवेदन का ममता पटेल द्वारा आवेदन दिया गया कि उसका चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डोसी गांव में नगर निगम द्वारा निर्मित मल्टी में फ्लैट आवंटन के लिए हो गया परंतु अभी तक उसे फ्लैट आवंटित नहीं किया गया है। पैसे भर दिए गए है इसके बाद भी हर बार यही जवाब दिया जाता है कि आपको सूचित कर देंगे। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा निगमायुक्त को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन दिलवाये

ग्राम रावटी के सत्यनारायण परमार ने आवेदन दिया कि उसकी दो नातीन वेदिका तथा यशस्वी वर्तमान में प्राइवेट स्कूल में अध्यनरत है, पढ़ने में होशियार हैं। माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से प्राइवेट स्कूल में अध्ययन कराना कठिन हो रहा है। बालिकाओं को केंद्रीय विद्यालय सागोड रोड रतलाम में प्रवेश दिलवाए। आवेदक के आवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी को निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।

सूदखोर की शिकायत

जनसुनवाई में रेलवे घटना कॉलोनी रतलाम निवासी दीपक कैथवास द्वारा आवेदन दिया गया कि शहर के सूदखोर से उनके द्वारा 2 लाख रूपए 2017 में उधार लिए गए थे, उसके बाद हरेक माह 12 हजार रूपए अदा करने के बाद भी राशि की मांग की जा रही है। उनका एटीएम रख लिया गया है, चेक कर लिए गए हैं। राशि जमा होने पर दस्तावेज मांगने पर भी नहीं लौटाया जा रहा है। इसी प्रकार की शिकायत शकुंतलाबाई तथा उनके पति मदनलाल द्वारा भी की गई जिसमें ढाई लाख रूपए की उधारी के बदले अब तक लगभग 20 लाख रूपए सूदखोर द्वारा लिया जा चुका है। दोनों आवेदनों में कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

रुके हुए भुगतान की राशि नहीं दे रहे

जनसुनवाई में डीजल शेड रोड राजीव नगर रतलाम के जावेद अहमद ने शिकायत की कि वह विद्युत फिटिंग का कार्य करता है उसने शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जुलवानिया में विद्युत फिटिंग एवं मरम्मत का कार्य किया था जिसका कुल मेहनताना 6305 है जो अब तक स्कूल के हेड मास्टर द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं और अभद्र भाषाशैली का उपयोग किया जाता है। इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष आवेदन करने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। आवेदन के निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।

==================================================

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 10 अप्रैल को

रतलाम अप्रैल 2023/  प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 10 अप्रैल को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में आयोजित किया जाएगा जिसमें आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों में रिक्त पदों पर विभिन्न कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी।

प्राचार्य आईटीआई श्री यु.पी. अहिरवार ने बताया कि 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले मेले में कटारिया इंडस्ट्रीजडी.पी.के प्रोडक्ट्स प्रा.लि.पटेल मोटर्सवेलसन फार्मर फर्टिलाइजर्सइप्का लेबोरेटरीज लि.अंकलेसरिया आटोमोबाइल्सबरलोचर एडीटिव्स लि. देवासजेबीएम कम्पनी लिमि. अहमदाबादडिस्टिल एजुकेशन एण्ड टेक्नोलाजी प्रा.लि. दमोह आदि प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मेले मे 10 वीं उत्तीर्ण आवेदक भी सम्मिलित हो सकते हैं। कम्पनियों द्वारा महिलापुरुष दोनों उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा तथा अप्रेंटिसशिप के दौरान नियमानुसार स्टायपेंड भी दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन पंजीयन लिंक https://fprms/gle/nwHQJC4TnSkPrjtx5 पर समस्त पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं। आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रोंबायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर में 10 अप्रैल को प्रातः 10.00 बजे उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कम्पनी द्वार अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त कर ले। मेले में प्रतिभागिता हेतु आवेदकों को कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।

=========================

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम आगमन की तैयारियां

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने अधिकारियों को बैठक में विस्तृत दिशा निर्देश दिए

रतलाम अप्रैल 2023/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 8 अप्रैल को रतलाम आगमन की तैयारियां जोरों से जारी है। जिला प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों को दायित्व सौंप दिए गए हैं। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा तैयारियों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। मंगलवार को भी कलेक्टर द्वारा अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर  संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

8 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रतलाम में लाडली बहनों से चर्चा करेंगे, महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। रतलाम के प्रबुद्धजनों, गणमान्य नागरिकों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम स्थलों की तैयारियां जारी हैं। कलेक्टर द्वारा पृथक-पृथक दायित्व अधिकारियों को सौपे गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, बैठक व्यवस्था, पानी, अस्थाई शौचालय, वर्गीकरण, निर्माण, मंच सज्जा, बैकड्राप इत्यादि तैयारियों के लिए कलेक्टर ने दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण, शिलान्यास कार्यों की सूची तैयार कर ली गई है। हेलीपैड पर भी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु दिन-रात कार्य किया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कलेक्टर द्वारा पृथक-पृथक रूप से अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रमों के अनुसार अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। हेलीपैड के अलावा कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्था हेतु प्राथमिकता सूची बिंदुवार बनाकर कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को दी गई है। मंगलवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर द्वारा पूजन के लिए कन्याओं को लाने मंच पर कुर्सियों की व्यवस्था, लाडली बहना पंजीयन केंद्र निरीक्षण, सीएम फेलो तथा पैसा मोविलाइजर से चर्चा, आयोजनों की व्यवस्था तथा पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती, माईक व्यवस्था, मजबूत मंच, मजबूत रैंप निर्माण, डी की सजावट, रंगोली निर्माण, प्रबुद्धजनों की सूची, उनको आमंत्रण पत्र जारी करने, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का मंच पर सम्मान, हितग्राहियों को लाभ वितरण, कार्यक्रम स्थल पर वाहन पार्किंग व्यवस्था, पेंट इत्यादि के संबंध में कलेक्टर द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश अधिकारियों को बैठक में दिए गए।

लाडली बहना योजना की समीक्षा, लगभग 1 लाख 44 हजार आवेदन भरे गए

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बहनों द्वारा किए जा रहे आवेदनों के पंजीयन की जानकारी ली गई। 4 अप्रैल की शाम 4:00 बजे तक 1 लाख 44 हजार आवेदन जिले में भरे जा चुके हैं। कलेक्टर द्वारा योजना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई है।

बैठक में कलेक्टर ने लाडली बहना योजना के संबंध में निर्देशित किया कि 8 अप्रैल के पूर्व तेजी से कार्य करते हुए प्रतिदिन लगभग 25 हजार आवेदनों की पूर्ति कर ली जाए ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरपालिका अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। जिले में 10 अप्रैल से पूर्व शत-प्रतिशत आवेदनों में डीबीटी इनेबल कार्रवाई संपूर्ण कर ली जाएगी। सभी एसडीएम बैंक शाखाओं में यथासंभव पहुंचकर डीबीटी इनेबल कार्य करवाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में अग्रणी है, बगैर ढीलपोल कार्य तीव्रता को बरकरार रखें कोई कोताही नहीं बरतें।

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर द्वारा आयोजित की गई उक्त महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। जो अधिकारी बैठक में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अनुपस्थित रहे, उनका मेडिकल करवाया जाएगा, नोटिस जारी होगा तथा एक दिवस का वेतन भी कटेगा। वन विभाग के एसडीओ के तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।

=========================

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाडली बहने आएंगी

रतलाम अप्रैल 2023/ रतलाम में आगामी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन में बड़ी संख्या में जिले की लाडली बहने अपने भैया मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुनने के लिए आने वाली है। इसके लिए कार्यक्रम की व्यापक रूप से जानकारी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लाडली बहनों में जबरदस्त उत्साह है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सफल आयोजन हेतु मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत समस्त पात्र महिलाओं के फॉर्म पोर्टल पर ऑनलाइन किए जाने हेतु समझाइश दी गई। निर्देशित भी किया कि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री के रतलाम भ्रमण के दौरान होने वाले महिला सम्मेलन की जानकारी समस्त लाडली बहनों तक पहुंचाये। कार्यक्रम में शत-प्रतिशत रूप से लाडली बहनों की भागीदारी सुनिश्चित करें। महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा तथा सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या उपस्थित थी।

=========================

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम अप्रैल 2023/ कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत आगामी 6 अप्रैल को नागदा से प्रातः 7:00 बजे प्रस्थान करके जिले के जावरा होते हुए नीमच जिले के हरकियाखाल पहुंचेंगे। वहां से इसी दिन प्रातः 10:30 बजे प्रस्थान करके जिले के जावरा होते हुए जिला उज्जैन की और प्रस्थान करेंगे।

=========================

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हैतू उपार्जन केंद्रों का निर्धारण कर

नोडल एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त

रतलाम अप्रैल 2023/ रबी विपणन वर्ष 2023-24 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले में उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा उपार्जन केंद्र निर्धारण के साथ ही नोडल, सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।

जिले में उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थित उपार्जन की संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र प्रभारी के साथ-साथ नोडल तथा सेक्टर अधिकारी की भी होगी। उपार्जन केंद्रों पर शासन के निर्देश अनुसार मानव संसाधन, भौतिक संसाधन, तोल से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं, संचालन, व्यय तथा स्टेशनरी का दायित्व उपार्जन समितियों का होगा।

केंद्रों पर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी, निर्बाध विद्युत एवं जनरेटर व्यवस्था की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, डोंगल, स्केनर, यूपीएस, लैपटॉप, बैटरी चालू हालत में उपलब्ध रहेंगे। जनसुविधाओं के लिए दरी, टेबल, कुर्सी, पेयजल, शौचालय, छाया, बिजली आदि व्यवस्था रहेगी। उपार्जन में लगने वाले उपकरण जैसे एनालॉग मास्टर, मीटर, बड़ा छन्ना, पंखे इत्यादि की व्यवस्था रहेगी। केंद्र पर सूचना पटल उपार्जन बैनर सामान्य जानकारी, गुणवत्ता का मापदंड, भुगतान एवं टोल फ्री नंबर का प्रदर्शन होगा। निर्धारित संख्या में बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स तोल कांटे एवं वे-ब्रिज धर्म कांटे रहेंगे।

सुरक्षात्मक सुविधाएं त्रिपाल कवर, अग्निशमन यंत्र, रेत, बाल्टी, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था रहेगी। इसी प्रकार उपार्जन केंद्रों पर पर्याप्त मिलावटी, हम्माल, सिलाई मशीन, इनेमल प्लेट, प्लास्टिक सैंपल, थेलिया, कपड़े की थैलियां, चौकड़ी, मोमबत्ती, माचिस, एजेंसी की पीतल की सीन, उचित पार्किंग, सुरक्षा प्रभारी इत्यादि व्यवस्थाएं रहेगी। अभिलेख संधारण हेतु पंजी रहेगी। गोडाउन स्तरीय उपार्जन केंद्र पर गोडाउन मालिकों द्वारा उपार्जन कार्य हेतु स्थान, कार्यालय हेतु स्थान एवं किसानों हेतु जनसुविधा जैसे दरी, टेबल, कुर्सी, पेयजल, शौचालय, छाया, बिजली आदि उपलब्ध कराई जाएगी। शेष उपार्जन संबंधी समस्त कार्य समिति द्वारा ही कराया जाएगा। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि उपार्जन केंद्रों पर कोरोना वायरस के लिए पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}