उज्जैन कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना के लिये इंडिया पोस्ट बैंक में खाते खुलवाने की अपील की
*************************
संस्कार दर्शन – असलम खान
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने आज लाड़ली बहना योजना के लिये इंडिया पोस्ट बैंक में खाते खुलवाने के लिये जिले की महिलाओं से अपील की है। उन्होंने कहा है कि इंडिया पोस्ट बैंक भी ठीक उसी तरह की बैंक है, जैसी की अन्य राष्ट्रीयकृत व निजी बैंक होते हैं। इंडिया पोस्ट बैंक की भी वही वेल्यू है, जो कि अन्य बैंकों की होती है। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन एवं इंडिया पोस्ट बैंक ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिये घर-घर जाकर इंडिया पोस्ट बैंक में खाता खुलवाया जाये। इस बैंक में खाते खुलवाने से किसी भी बहन को हिचकिचाना नहीं चाहिये। ये खाते तीन से चार मिनिट में खुल जाते हैं और आधार और डीबीटी की सुविधा से लैस होते हैं, इसलिये जब भी खातों में पैसा ट्रांसफर होगा, सीधे खाताधारी को मिल जायेगा। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने खाता खुलवाने के लिये वीडियो अपील भी जारी की है।