कांग्रेस के इंका नेता पंकज बैरागी व वार्ड वासियों ने रेलवे प्लैटफॉर्म से सुवासरा गांव रास्ते को सीसी रोड बनाने का आग्रह किया

सुवासरा- नगर के अंतर्गत रेलवे प्लेटफार्म नंबर 2 से सुवासरा गांव जाने का आम रास्ता पगडंडी रोड पुराना है जो की कई बार कांग्रेस के इंका नेता एवम पत्रकार जो हमेशा जनहित को लेकर अपनी सक्रियता भूमिका निभाते हैं ऐसे समाजसेवी वह मिलनसार व्यक्तित्व के धनी पंकज बैरागी ने सुवासरा शहर में जनहितों को लेकर कई बार जन प्रतिनिधियों को ध्यान आकर्षित करवाया उसी के तहत सुवासरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मगनलाल सूर्यवंशी जब नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर आसीन रहे उसे समय पकदंडी रोड का बार-बार समाचार पत्रों के माध्यम से समाचार प्रकाशित किए गए थे वही इसको पूर्व में नगर परिषद अध्यक्ष मगनलाल सूर्यवंशी परिषद मुख्य अधिकारी वह इंजीनियर के द्वारा मौका मुहाना किया गया था वही इसको रोड बनाया गया वहीं वार्ड वासियों की मांग पर यहां पर सीसी रोड बनाने की बात कई बार वार्ड वासियों ने रखी वहीं अब सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सविता डॉक्टर बलराम परिहार ने कांग्रेस के इंका नेता पंकज बैरागी से अरुगुरू होकर कहा की अति शीघ्र इस पगडंडी रोड पर सीसी रोड बनाने जा रहे हैं वही आपका आशीर्वाद बना रहा तो सुवासरा शहर में और भी कई विकास कार्य होंगे यह बात डॉक्टर बालाराम परिहार ने पत्रकार पंकज बैरागी को की पंकज बैरागी की पहल कई बार रंग लाई और जल्द ही काम चालू हो जाएगा।
इनका कहना– पूर्व में जो लाल मुर्हम रोड बना है वही बरसात से पहले सी सी रोड बनाकर वार्ड वासियों को बरसात में कीचड़ से मुक्ति दिलाई जायेगी वही 8से 10 दिन में कार्य चालू हो जाएगा।
-सविता डॉ बालाराम परिहार अध्यक्ष नगर परिषद सुवासरा