मंदसौर जिलासीतामऊ

गौशाला मे दो बीधा जमीन दान देने पर विनोद मण्डलोई का शाल श्रीफल से सम्मान व मा.सा.ने आशीर्वाद दिया 

==================

कयामपुर/नाहरगढ । समाज सेवा व आमजन की सेवा भावना रखने वाले की स्मृति मे दो बीघा जमीन का दान वरिष्ठ कांग्रेस आमजन नेता आदरणीय स्व.ठाकुर श्री रामसिंहजी मण्डलोई (काका साहब ) की पुण्य स्मृति में श्री महावीर कृष्ण गुरु कमल गौशाला कयामपुर को दी गई। गायों को घास उपलब्ध कराने हेतु 2 बीघा जमीन का दान उनके परिवार के द्वारा किया गया है । धर्म पत्नी श्रीमती शशिकुंवर मण्डलोई, पुत्र विनोद व निलेश मण्डलोई ने सभी समाजजनो व नगर वासीयो की उपस्थित मे भूमी दान पत्र सौपा । गौ रक्षक श्री कमल जी मुनि मा.सा.( चित्तौड़ राजस्थान) का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और समस्त जैन समाज एवं गौशाला समिति द्वारा सम्मान का सौभाग्य विनोद मण्डलोई कयामपुर को प्राप्त हुआ । सम्मानित होने पर सभी का आभार विनोद मण्डलोई ने माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}