श्री महेश मांदलिया भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के एक बार पुन अध्यक्ष निर्वाचित
==================
पलाश चौधरी सचिव एवं अर्पित जैन कोषाध्यक्ष बनाए गए
शामगढ़ ।नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ की बैठक मुक्तेश्वर महादेव मंदिर ब्रिज के पास शामगढ़ पर संपन्न हुई ।जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक नरेंद्र चौधरी डॉ संजय पंजाबी एवं हेमंत पाटीदार के मार्गदर्शन में वर्तमान अध्यक्ष श्री महेश मांदलिया को एक बार पून: भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया एवं सचिव का दायित्व वर्तमान कोषाध्यक्ष पलाश चौधरी को तथा कोषाध्यक्ष का दायित्व अर्पित जैन सर को दिया गया। सनद रहे श्री महेश मांदलिया के नेतृत्व में शामगढ़ शाखा ने रक्तदान नेत्रदान और नेत्र परीक्षण शिविर में उल्लेखनीय कार्य करके प्रांत में एक श्रेष्ठ शाखा के रूप में स्थापित किया।
बैठक में परिषद के प्रांतीय पदाधिकारियों शाखा पालक सहित परिषद परिवार के सभी सदस्य गण मातृशक्ति उपस्थित रहे गत वर्ष की गतिविधियों का ब्यौरा वर्तमान सचिव प्रमोद मुजावदिया ने पेश किया आभार नवनियुक्त सचिव पलाश चौधरी ने माना