विद्युत डीपी पर चढ़ा युवक काफी मशक्कत के बाद डायल 100 के पायलट व पुलीस ने सुरक्षित नीचे उतारा
=================
मंदसौर। जिले के नारायणगढ़ थाना 100 डायल को एक इवेंट प्राप्त हुआ जिसमें कॉलर संजय विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि ग्राम बादरी से मुंदेरी कच्चे मार्ग पर एक व्यक्ति हैं उसकी पहचान लूनाखेड़ा निवासी दशरथ पिता भवरलाल मेघवाल उम्र 35 वर्ष जो अज्ञात कारणों से विद्युत डीपी के ऊपर चढ़ गया है और काफी समझाने के बाद भी विद्युत से नीचे नहीं उतर रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एफ आर वी 12 थाना नारायणगढ़ तत्काल मौके के लिए रवाना होकर मौके पर पहुंची और पुलिस जवान विजयपाल सिंह
पायलट शिवपाल सिंह चूंडावत द्वारा अपनी सूझबूझ से उक्ति व्यक्ति दशरथ को समझाइश देकर अपनी समस्याओं को पुलिस द्वारा निराकरण करने का आश्वासन दिया और उसको अपनी सूझबूझ से डीपी से नीचे उतर गया।
_पिपल्या मण्डी चोकी प्रभारी ने बताया कि नारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक का मानसिक सन्तुलन बिगड़ा हुआ है उसके परिवार/ घर सुरक्षित पहुंचा दिया।_