सामाजिक कुरीतियों और लोकशाही की बुराईयों को दूर करती है पत्रकारिता – श्री रामलाल रौतेल
==================
उत्पादन से समृद्ध और शक्तिशाली बनता है राष्ट्र – कमिश्नर श्री राजीव शर्मा
पत्रकार देबरषी नारद की भूमिका निभाता है सरकार और जनता के बीच पुल है – शारदा
अनूपपुर । अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण श्री रामलाल रौतेल ने कहा है कि सामाजिक कुरीतियों और लोकशाही की बुराईयों को पत्रकारिता दूर करती है। उन्होंने कहा कि राजनीति और समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का प्रयास पत्रकारिता ने जिम्मेदारी के साथ किया है और निरन्तर कर रही है। इस कार्य में पत्रकारिता ने अहम भूमिका निभाई है। अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण श्री रामलाल रौतेल आज अनूपपुर में एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन संभागीय इकाई शहडोल के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार सम्मान समारेाह एवं वार्षिक कलैण्डर विमोचन कार्यक्रम को संबोधित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा कि कोई भी देश उत्पादन से समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बनता है। उन्होंने कहा कि देष समृद्ध और शक्तिशाली बने इस हेतु हमें उत्पादन बढ़ाने के लिए संसाधन बढ़ाने पर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए हमारे सामाजिक मूल्य अच्छे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा समाज विश्व का एक ऐसा समाज है। जिसमें एक वर्ष में दो बार मां की शक्ति की पूजा होती है। कमिश्नर ने कहा कि सनातन धर्म विश्व का ऐसा धर्म है जो सभी को स्वतंत्रता और प्रजातंत्र की सीख देता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब जिम्मेदार नागरिक बनकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाना है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले के लोग ऊर्जावान है। गंगा मैया को पानी देने वाली पुण्य भूमि के लोग हैं। यहां की पत्रकारिता समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगी। समारोह को एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राधा वल्लभ शारदा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार को संविधान में कोई स्थान नहीं है वह पुल की भूमिका निभाता है जनता की आवाज सरकार तक एवं सरकार के कार्य जनता तक पहुंचाता है पुराने समय में देबरषी नारद की भूमिका पुल की तरह थी। पत्रकार को समय की पाबंदी का ध्यान रखना होगा अन्यथा बह नकलची होगा।
श्री शारदा ने कहा कि हम पत्रकारों को राज्य सरकार की पत्रकारहित की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए, श्री शारदा ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा बीमा योजना पत्रकार एवं उनके परिवार के हित में है। ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को नियुक्ति पत्र एवं वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलना चाहिए। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पत्रकारों को बीमारी के अबसर पर आर्थिक रूप से मदद करती है। पत्रकारों को एकजुट होने की आवश्यकता है।
अध्यक्ष नगर परिषद जैतहरी श्री उमंग अनिल गुप्ता, अध्यक्ष नगर परिषद बरगवां श्रीमती गीता गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष नीरज गुप्ता, संभागीय महासचिव श्री आनंद पाण्डेय, जिला अध्यक्ष श्री अभय पाठक, श्री विजय पंडा एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया।