समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 28 फरवरी 2023
5 मार्च को जनरल मीटिंग
मेव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष असगर खां मेव व इज्तिमाई शादी सम्मेलन के अध्यक्ष शरीफ खां हाजी गोरे खां पटवारी ने बताया लगातार 21 वर्षों से मेव इज्तिमाई शादी सम्मेलन बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस सम्मेलन में अभी तक 11 जोड़ों ने निकाह हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। समिति का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक जोड़े इज्तिमाई शादी सम्मेलन का रजिस्ट्रेशन किया जाये। इसके लिये सम्मेलन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं सभी मुस्लिम बिरादरी से सम्पर्क किया जा रहा है।
मेव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष असगर खां मेव व इज्तिमाई शादी सम्मेलन के अध्यक्ष शरीफ खां हाजी गोरे खां पटवारी ने सभी मेव समाजजनों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। और अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नं. 982680421, 7999494477, 9407179944, 9926036422 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी सेक्रेटरी सईद खां खेड़ेवाले ने दी।
पेंशन, अनुकंपा, अनुग्रह सहायता, दुर्घटना जैसी प्रकरणों में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : कलेक्टर श्री यादव
कलेक्टर ने साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
मंदसौर 27 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, अनुग्रह सहायता, दुर्घटना जैसे प्रकरणों को तुरंत भेजें। इस तरह के मामले में लोगों को तुरंत राहत मिलनी चाहिए। अगर इन मामलों में लेटलतीफी होती है तो, उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, वन मंडल अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी एसडीएम, सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी एसडीएम आरा मशीन वालों के साथ एक बैठक आयोजित करें और सभी आरा मशीन वालों को निर्देश दे कि वे कोई भी पेड़ बिना अनुमति के नहीं काटे। पेड़ काटने का लिखित दस्तावेज होना चाहिए। साथ ही सभी एसडीएम सप्ताह में 2 दिन स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं को भी देखें। हालांकि जिले में स्वास्थ्य की व्यवस्था बहुत अच्छी हैं।
गेहूं उपार्जन पंजीयन के लिए कृषि विभाग एवं जिला आपूर्ति विभाग व्यापक प्रचार प्रसार करें। जिले में कोई भी किसान पंजीयन से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस संबंध में प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। स्कूली गणवेश के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कोटेंशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात मार्च माह में गणवेश का कार्य पूर्ण करें।
खनिज विभाग जिले में खनिज की खदानों में सीईआर गतिविधियों का क्रियान्वयन कराए। इसके साथ ही पर्यावरणीय स्वीकृति में निहित शर्तों का पालन करवाएं। जहां पर वृक्षारोपण होना था, उन खदानों में वृक्षारोपण भी करवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों की फायर एनओसी भी चेक करें। इसके साथ ही नए नियमों के अंतर्गत अस्पतालों में क्या-क्या प्रावधान है। उसका पालन कराए। महिला बाल विकास विभाग लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं के बैंक खाता खुलवाएं, आधार वेरीफिकेशन, जिन बहनों की अकाउंट्स अनएक्टिव उनको एक्टिव करवाएं, ताकि ई-केवाईसी करवाएं। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, मातृ वंदना योजना, स्वामित्व योजना, नगरीय भू अधिकार योजना, उज्जवला योजना की भी समीक्षा की गई।
==================================
पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत आज जिले के 2 लाख 6 हजार 687 किसानों को 41 करोड़ 33 लाख 74 हजार की राशि प्रदान की गई
मंदसौर 27 फरवरी 23/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एनआईसी कक्ष के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम को मंदसौर जिले मे देखा और सुना गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 2 लाख 6 हजार 687 किसानों को 41 करोड़ 33 लाख 74 हजार की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से माध्यम से प्रेषित की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्री बंशीलाल लाल गुर्जर, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, मंदसौर एसडीएम श्री शाक्य, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गुप्ता, बड़ी संख्या में किसान, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
==================================
कॉफ रैली में श्री बालाशंकर को गिर बछिया के लिये मिला प्रथम पुरस्कार
कॉफ रैली का हुआ आयोजन
मंदसौर 27 फरवरी 23/ आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं बाएफ डेव्हपलमेंट रिसर्च फाउण्डेशन म.प्र. के तत्वाधान में ग्राम नगरी में स्वदेशी गौ सवर्धन कार्यक्रम के तहत आयोजित उन्नत वत्स प्रदर्शन में आये 60 काफ में से स्वस्थता एवं स्वच्छ रख-रखाव के लिये पशु चिकित्सको के दल ने गिर बछिया के लिये श्री बालाशंकर ग्राम नगरी को प्रथम पुरस्कार, साहीवाल बछिया के लिये श्री कमलसिंह दांगी पटलावद को द्वितीय पुरस्कार तथा श्री कारुलाल नगरी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं बाएफ के संस्थापक स्व. डा. मणिभाई देसाई की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। नगर परिषद नगरी अध्यक्षा श्रीमती संगीता घनश्याम बग्गड़ द्वारा फीता काटकर प्रदर्शन की शुरुआत की गयी तथा सभी पशुपालको द्वारा लाये गये अपने अपने वत्सों का अवलोकन कराते हुए बछियाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान श्री घनश्याम अटोलिया उपाध्यक्ष, बाएफ के श्री ए. के. श्रीवास्तव परियोजना समन्वयक एवं श्री जे. एल. पाटीदार रीजनल इन्चार्ज मन्दसौर उपस्थित थे।
बाएफ के रीजनल इन्चार्ज श्री जे. एल. पाटीदार द्वारा बताया गया कि मन्दसौर जिले में वर्ष 2013 से 04 पशुधन विकास केन्द्रो की शुरुआत की गयी । जिसके पश्चात दो अन्य केन्द्र खोले गये वर्तमान में 6 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों के माध्यम से गर्भाधान की गुणवत्तायुक्त घर पहुंच सेवाएं पशुपालकों को दी जा रही है। पशुधन विकास केन्द्र आक्या के अन्तर्गत आने वाले 15 गांवों में 1950 से अधिक वत्स अभी तक उत्पन्न हो चुके है। जिससे क्षेत्र में यदि देखे तो करोडो रुपये के उन्नत पशुधन के रुप में एसेट्स तैयार कर क्षेत्र के पशुपालकों को आय अर्जित करने के स्त्रोतो का निर्माण किया गया है। इससे निश्चित तौर पर जैविक खेती की ओर किसानों को बढ़ने का सुनहरा अवसर हैं उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सीतामऊ एवं गरोठ विकास खण्ड में वर्तमान में 730 किसानों को कृषि-उद्यानिकी-वानिकी (वाड़ी) के क्षेत्र में आगे लाया जाकर एक-एक एकड़ में तकनीकी रुप से संतरे के पौधे लगवाये जा रहे है।
श्री घनश्याम अटोलिया द्वारा उन्नत पशुपालक को अपनाकर अपनी आय बढ़ाने के लिये उपस्थित पशुपालकों को शुभकामनाएं दी तथा नगरी में इस प्रकार की पशु प्रदर्शनी पहलीबार आयोजित करने के लिये आईटीसी एवं बाएफ का आभार व्यक्त किया गया। पशुपालन के साथ जैविक खेती का बढ़ावा देने के लिये आहवान किया गया। जैविक खेती के लिये पशुधन का होना आवश्यक है। श्री दशरथ बामनिया ने पशुओं को संतुलित आहार एवं मिनरल मिक्चर देने हेतु पशुपालको को बताया गया। जिससे कि बिमारियों को कम किया जा सकता है। आईटीसी-बाएफ के इस कार्यक्रम का समन्वयक कर रहे श्री ए. के. श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि बाएफ संस्था स्वयं उच्च गुणवत्तायुक्त बाएफ मिनसी नाम से मिनरल मिक्चर का निर्माण करती है जो कि न्यूनतम दरों पर पशुपालकों के लिये उपलब्ध रहता है पशुपालक अपने नजदीकी पशुधन विकास केन्द्र से आवश्यक मात्रा में मिनरल मिक्चर प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल बग्गड एवं श्री जितेन्द्र सरगरा एवं आभार प्रदर्शन पशुधन विकास केन्द्र आक्या के केन्द्र प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह गेहलोत द्वारा किया गया।
==================================
सखी निवास हेतु नवीन प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि आज
मंदसौर 27 फरवरी 23/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में कार्यरत कामकाजी महिलाओं, उच्च शिक्षारत महिलाओं, प्रशिक्षणरत महिलाओ के लिये सुविधाजनक व सुरक्षित आवास उपलब्ध करवाने हेतु शासन द्वारा सखी निवास स्थापित किया जाना है । सखी निवास एक केन्द्र सहायित योजना है जो कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित हो रही है । इस संबंध मे जो भी संस्था सखी निवास हेतु प्रस्ताव भेजना चाहती है वह 28 फरवरी 2023 तक एवं विभागीय वेबसाईड https://wcd.nic.in/act/2420 पर संपर्क कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास में सम्पर्क कर सकते है।
==================================
शासकीय भूमि पर स्थायी पट्टे आवंटन में आपत्ति होने पर करें प्रस्तुत
मंदसौर 27 फरवरी 23/ नायब तहसीलदार तहसील मंदसौर(ग्रामीण) द्वारा बताया कि आवेदक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मध्यप्रदेश मंदसौर के द्वारा ग्राम डिगावमाली स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 3/1,6,8 रकबा क्रमश: 2.669 है. 5.237 है. नजूल भूमि के हस्तांतरण/ स्थायी पट्टे पर आवंटन हेतु प्रस्तुत आवेदन न्यायालय में कार्यवाही जारी है। स्थायी पट्टे आवंटन में जिस किसी को व्यक्ति को आपत्ति होने पर आपत्ति पटवारी ग्राम डिगावमाली अथवा न्यायालय तहसीलदार तहसील मंदसौर(ग्रामीण) में प्रस्तुत करें।
==================================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद चंद्रशेखर आजाद और राष्ट्रवादी विचारक नानाजी देशमुख को नमन किया
मंदसौर 27 फरवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में स्वतंत्रता सेनानी शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के योगदान का स्मरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रवादी विचारक, प्रख्यात समाज सुधारक स्व. श्री नानाजी देशमुख की पुण्य-तिथि पर भी माल्यार्पण कर नमन किया।
==================================
चना, मसूर, सरसों का पंजीयन किसान 10 मार्च तक करा सकेंगे : मंत्री श्री पटेल
पंजीयन की तारीख 15 दिन बढ़ाई गई
मंदसौर 27 फरवरी 23/ किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों के हित में सभी निर्णय लिये जाते हैं। किसान पुत्र मुख्यमंत्री ने एक बार फिर किसान हित में निर्णय लेते हुए चना, मसूर, सरसों के पंजीयन की तारीख को 15 दिन बढ़ा दिया है।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि किसान चना, मसूर, सरसों की उपज का पंजीयन पोर्टल पर 10 मार्च तक करा सकते हैं। पूर्व में पंजीयन की तारीख 25 फरवरी नियत की गई थी। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिन किसान भाइयों ने अभी तक पोर्टल पर पंजीयन नहीं कराया, उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सभी किसान निर्धारित तिथि तक अपनी उपज का पंजीयन पोर्टल पर करा लें। उनकी उपज का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा।
==================================
शासकीय, राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विश्वबैंक परियोजना के अंतर्गत दिनांक 27 फरवरी 2023 को महाविद्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय “महात्मा महात्मा गांधी का चिंतन – लोकतंत्र की चुनौतियां और समाधान” था।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मंदसौर-नीमच-जावरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय श्री सुधीर जी गुप्ता उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय श्री नरेश जी चंदवानी ने उद्घाटन की अध्यक्षता की एवं इस अवसर पर उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. अर्पण भारद्वाज उपस्थित थे। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. नरेश दाधीच पूर्व कुलपति वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय कोटा, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, पूर्व आचार्य, एम.एल. सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर, राजस्थान एवं डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा, पूर्व आचार्य, राजनीति विज्ञान, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन थे। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित मन्दसौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री यशपालसिंहजी सिसौदिया ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही में व्यस्त होने के कारण कार्यशाला के लिए शुभकामनाऐं प्रेषित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप-दीपन के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एलएन शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं कार्यशाला की आयोजन सचिव डॉ. सरिता अग्रवाल के साथ सभी अतिथिगणों का तिलक एवं उपवस्त्र के साथ सम्मान किया।
सभागार को संबोधित करते हुए माननीय श्री सुधीर जी गुप्ता ने कहा कि गांधी के सिद्धांत और विचार आज भी समाज को नई सोच एवं दिशा देने में सक्षम है। महात्मा गांधी ने अपनी मातृभाषा में शिक्षा को महत्व दिया जिसे हम नई शिक्षा नीति में साकार रूप में देख रहे हैं। स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माननीय श्री नरेश जी चंदवानी ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु नित नए प्रयास किए जा रहे हैं जो वास्तव में प्रशंसनीय है। उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. अर्पण भारद्वाज ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी मानते थे कि समाज में विरोध प्रदर्शन भी स्तरीय होना चाहिए। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित डॉ. नरेश दाधीच ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी का जीवन ही गांधी के द्वारा दिया जाने वाला संदेश है। आपने यह भी कहा कि गांधी के अनुसार स्वयं का आचरण दूसरों पर गहरा प्रभाव डालता है। डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी को पढ़ना बहुत ही सरल किंतु उनके मार्ग पर चलना बहुत ही कठिन कार्य है। डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक मर्यादाओं का पालन सदैव गांधीजी का लक्ष्य रहा।
कार्यशाला में सांसद प्रतिनिधि श्री क्षितिज जी पुरोहित, विधायक प्रतिनिधि के रूप में श्री मिथुन जी वप्ता, नगर के गणमान्य नागरिक, अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्राध्यापकगण, महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला के संयोजक एवं राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रवींद्र कुमार सोहोनी ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया।
==================
मन्दसौर। भानपुरा तहसील स्थित हनुमानगढ़ी मंे आयोजित भारत पेंशनर समाज के अधिवेशन में प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रांताध्यक्ष डी.पी. दुबे ने गरिमामय समारोह में शासन को आगाह किया कि पेंशनरों की वाजिब मांगों के प्रति उपेक्षा पूर्ण नीति का त्याग करने एवं उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णयों को लागू करें। डी पी दुबे ने लगातार एक घंटे तक धारा प्रवाह दिए उद्बोधन में विगत 25 सालों में शासन की रीति नीति की चर्चा की।
मंदसौर के जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा ने अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए कहा कि सभी संगठन एक मंच पर आवे उन्होंने शासन की विभाजनकारी नीतियों पर कड़ा प्रहार किया ।
कार्यक्रम का आरम्भ शारदा पूजन वंदन से शुरू हुआ, सभी मंचस्थ अतिथिजनों में प्रांतीय महासचिव श्री आर.सी. मिश्रा एवं प्रांतीय महासचिव डॉ. सी.के. विश्नोई एवं अन्य का पुष्पहारों, शाल व साफा पहनाकर मोहन मरमट, कैलाश तिवारी, सीताराम सनदेशिया, गोरीलाल बंज़ारा, राधेश्याम टेलर द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत भाषण राधेश्याम टेलर ने दिया।
इस अवसर पर प्रांतीय सचिव रमेशचन्द्र मिश्रा ने पीपीओ में हो रही त्रुटियों पर ध्यान दिलाया व परेशानियों से निजात का मार्ग दिखाया तथा एकजुट रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव डॉ. सी.के. विश्नोई ने पेंशनरों की अवशेष मांगों पर अवगत कराया। नीमच अध्यक्ष जे सी. गुजेटिया, मंदसौर अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पेंशनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश नागर, नीमच प्रांतीय सचिव देवीलाल शर्मा आदि ने संबोधित कर पेंशनर समाज की एकजूटता का आव्हान किया । शासन की अपेक्षा पूर्ण नीति की कड़ी आलोचना की।
साधर्मिक भक्ति प्रकल्प का किया शुभारंभ
मन्दसौर। अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद् को ऊर्जावान बनाने के लिए महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती प्रेमा बेन मुथा बेंगलोर का मंदसौर आगमन हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती संगीता पोरवाल, राष्ट्रीय सहमंत्री श्रीमती सुनीता खाबिया, राष्ट्रीय पदाधिकारी श्रीमती रानी लोढा, प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सारिका कोलन, प्रांतीय शिक्षा मंत्री श्रीमती आभा दुग्गड़ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती अलका सुराणा भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
साध्वी वर्या डॉ. अमृतरसा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा और उनके सानिध्य में मंदसौर महिला परिषद द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मुथा करकमलों से साधर्मिक भक्ति प्रकल्प का शुभारंभ किया। श्रीसंघ के घर-घर गुल्लक दिए जाएंगे और रोज 3 रू. उस गुल्लक में डालने हैं और साल भर में जो भी पैसे जमा होंगे वह साधर्मिक भक्ति के लिए उपयोग किया जाएगा। साथ ही तरूण परिषद् द्वारा गर्मी में पक्षियों के लिए दाना-पानी के लिए कंटेनर बांटे गये।
गुरूदेव द्वारा स्थापित चार उद्देश्यों में से समाज संगठन पर विशेष बल दिया गया। अतिथियो के उद्बोधन में परिषद को धार्मिक पाठशाला के बच्चों को धार्मिक बाल संस्कार योजना व चर्चाकर अन्य योजना के बारे मे बताया गया। बैठक में महिला परिषद् की गतिविधि की जानकारी ली व दी गई। साथ ही परिषद के कार्यक्रमों मे सहभागिता पर जोर दिया गया।
प्रारंभ में अतिथियों का श्री राजेंद्र जयंत उपाश्रय में फूल बरसाकर व गुलाब जल का छिड़काव कर स्वागत किया। अतिथियों का महिला परिषद ने शाल श्रीफल से बहुमान कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
मंदसौर महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ललिता कर्णावट ने स्वागत भाषण दिया। नवकार महामंत्र की धुन पर नृत्य की प्रस्तुति बालिका परिषद के सदस्य आर्ची हिंगड़ द्वारा दी गई। स्वागत गीत टीना हिंगड़ और सरोज चपरोत ने गाया। पाठषाला की शिक्षिका श्रीमती शकुंतला सोनगरा का बहुमान राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया गया एवं बच्चों को नगद राशि भेंट की।
इस अवसर पर ओसवाल बड़े साथ महामंत्री विजय सुराणा, श्री संघ सचिव अशोक खाबिया, तरुण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश बाफना, नवयुवक परिशद के अध्यक्ष अजय फांफरिया, तरुण परिषद के अध्यक्ष रत्नेश पारीख और बालिका परिषद की अध्यक्ष प्रियल हिंगड़ सहित अनेक सदस्य भी उपस्थित थे। संचालन हेमा हींगड़ ने किया तथा आभार सचिव टीना हींगड़ ने माना ।
मंदसौर। सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास से संसदीय क्षेत्र को एक और रेलवे की बड़ी सौगात मिलने जा रही है । यह होगी इंदौर अहमदाबाद ट्रेन। जैसा की विधित है पिछले दिनों जीएम बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र को नई ट्रेनों की सौगात हेतु जीएम को पत्र भी सौंपा था, वह अन्य कई ट्रेनों की मांग की थी। इसी के तहत आज डीएम कार्यालय से इंदौर उदयपुर ट्रेन नंबर 19329 को उदयपुर से अहमदाबाद तक जोड़ दिया गया है । इससे संसदीय क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं और व्यापारियों को बड़ा लाभ प्राप्त होगा । अभी तक सीधे अहमदाबाद की निरंतरता नहीं होने के कारण रतलाम से होकर जाना पड़ता था ।अब इंदौर उदयपुर की ट्रेन को अहमदाबाद तक विस्तारित होने से क्षेत्र के कई लोगों को फायदा होगा। ज्ञात रहे चिकित्सा एवं व्यापारी क्षेत्र से अहमदाबाद का काफी महत्व है और यहां के कई व्यापारी नियमित रूप से सफर करते हैं और इसके लिए सांसद सुधीर गुप्ता लगातार प्रयासरत थे । उन्होंने इस संदर्भ में डीआरएम व जीएम से कई बार पत्राचार के माध्यम से चर्चा की और पिछले दिनों रतलाम में जीएम बैठक के दौरान नई ट्रेनों के ठहराव और विस्तार को लेकर अपना मांग पत्र सौंपा, जिसे स्वीकार करते हुए रेलवे मंडल द्वारा इंदौर उदयपुर ट्रेन का विस्तार अहमदाबाद तक कर दिया गया है। अब यह ट्रेन इंदौर से अहमदाबाद जाने में ट्रेन नंबर 19329 और आने में 19330 नंबर से चलेगी । सांसद सुधीर गुप्ता ने पश्चिम रेलवे मुंबई के जीएम और सभी अधिकारियों व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया है।
पंछी बचाओ अभियान की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुई, मंदसौर किन्नर गुरु अनिता दीदी,
मंदसौर। पक्षियों की लगातार कम होती संख्या पृथ्वी पर बड़ा विषय बन रहा है, पक्षियों की विभिन्न प्रजातिया अब विलुप्त हो रही है जिन्हें बचाना मानव का धर्म है, मानव सुविधा एव संसाधनों को बढ़ाने के लिए इन बेजुबान पक्षियों पर अत्याचार हम कर रहे है। अगर हम अभी इन पक्षियों के प्रति संवेदना नही रखेंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी पक्षियों को देख भी नही पायेगी। इन्ही सभी पहलुओ पर गंभीर होकर किन्नर गुरु अनिता दीदी ने एक कदम जीवदया की और बढ़ाया है। लोगो को पंछियों के प्रति जागरूक करना उनकी पहली प्राथमिकता है मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी पंछी प्रेमी संस्था के रूप में काम रही पंछी बचाओ अभियान की प्रदेश अध्यक्ष सभी की सर्व सहमति से गुरु अनिता दीदी को मनोनीत किया गया है। समिति के संस्थापक राकेश भाटी ने बताया कि संस्था 4 वर्षाे से हर फील्ड में काम कर रही है । सभी के मार्गदर्शन और जन सहयोग से कोरोना, डेंगू, बाढ़, जैसी आफ़दा में मनुष्य के साथ साथ जीवदया में आगे रही है यही कारण है कि संस्था का विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया। ये एक पहली संस्था है जिसमे सभी संस्थाओ के पदाधिकारियों सहित सदस्य भी इस संस्था में शामिल है । जो इस संस्था को सबसे अलग बनाती है संयोजक अंकित बैरागी ने बताया है कि अब हमारी मार्गदर्शन करने वाली समाजसेवी गुरु अनिता दीदी के मार्गदर्शन में हम और अच्छा कार्य करेंगे वही टीम पहले से अब बहुत बड़ी बन चुकी है । और इतनी बड़ी टीम का नेतृत्व गुरु अनिता दीदी कर रही है । जो हम सभी के लिए सम्मान की बात है।
इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष दिनेश जोशी,सम्भाग उपाध्यक्ष मेजर उषा कुमावत,जिलाध्यक्ष संजय नीमा,मातृशक्ति जिला रेखा सोनी,मातृशक्ति उपाध्यक्ष बिंदिया मसानिया, संभाग सचिव दिलीप आर्य,जिला महामंत्री राजू कुमावत,नगर अध्यक्ष अलका, गरोठ तहसील उपाध्यक्ष राज टिप्पन, गर्ग,वरदीचंद कुमावत, ओम जी कुमावत, भगवती प्रसाद सुहाना, एवं कई सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अंकित बैरागी ने किया वही आभार राकेश भाटी ने माना उपरोक्त जानकारी देवेन्द्र राव ने दी।
श्री बालाजी ग्रुप निकालेगा अनेक विशिष्ट आकर्षणों के साथ महागैर
मंदसौर। श्री महावीर फतेह करे बालाजी ग्रुप के तत्वावधान में आगामी धुलेंडी पर्व पर निकलने वाली महा गैर की तैयारियों को लेकर एक वृहद बैठक नरसिंहपुरा कुमावत धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें पूज्य संत विद्वान व नगर के गणमान्यजन, युवा सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
श्री तीन छतरी बालाजी मंदिर के संत श्री रामकिशोर दास जी महाराज ने बैठक को संबोधित करते हुए इस भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिए। भगवान श्री खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष पं. शिवकरण प्रधान ने कहां कि यह महा गैर सभी को अपनत्व के रंग रंगेगी। मंदसौर नगर की और विशिष्ट पहचान कायम करेगी। वरिष्ठ समाजसेवी श्री गुरुचरण बग्गा ने कहा कि गैर में क्षेत्रवार टोलियां बनाकर इसमें अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित करने का प्रयास करना चाहिए। पं. दशरथ भाई शर्मा ने कहा कि इस भव्य आयोजन से मंदसौर नगर की धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपरा में ओर अभिवृद्धि होगी। कई विशिष्ट आकर्षण उत्सव के आनंद को बढ़ाएंगे। किन्नर गुरु अनीता दीदी ने शुभकामनाएं प्रगट की।
बैठक में विशेष रूप से एएसपी गौतम सिंह सोलंकी व टी आई शहर थाना अमित सोनी भी आए उन्होंने आह्वान किया कि आयोजकगण इस बात का ध्यान रखें कि गैर में कोई नशा करके शामिल ना हो साथ उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रखने का आश्वासन भी दिया।
आरंभ में श्री बालाजी ग्रुप के जिला अध्यक्ष मंगल बैरागी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए महा गैर की रूपरेखा प्रस्तुत की। श्री बैरागी ने कहा कि इस बार इस गैर में झांकियां और भी बाहर के कलाकार व वाद्य यंत्रों करने का विशेष आकर्षण रहेगा। नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत ने विगत वर्ष के आयोजन के आय व्यय को प्रस्तुत किया। पिंटू शर्मा ने महागैर के स्वरूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में सम्मिलित सर्वश्री पं. सूर्यप्रकाश शर्मा, सुभाष गुप्ता, पं. दिलीप शर्मा, बंसीलाल टांक, कारुलाल सोनी, पं. अरुण शर्मा, विनय दुबेला, सोमिल नाहटा, दीपकसिंह गुर्जर, राजेश गुर्जर, राजेंद्र चाष्टा, कन्हैयालाल सोनगरा, विनोद मेहता, पत्रकार नरेंद्र धनोतिया, सुरेश भावसार, राजेश पाठक आदि ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में रमेश सिरोठा, लोकेश सोनी, गोवर्धनलाल कुमावत, जितेश फरक्या, विनोद रूनवाल, अरविन्द कागला,ब्रजेशसेन मारोठिया, विजय गेहलोद, राकेश भाटी, अंकित बैरागी, कमलेश जैन, नवीन शर्मा, बद्रीचंद कुमावत, मुकेश राठौर, अनिल कसेरा, दीपक राव, माणकलाल कुमावत, जयंत चुनेकर, आशीष अग्रवाल, जीवन गोसर, लोकेश ठाकुर, सूरज बैरागी, मनोहर अडानिया, अर्जुन वर्मा, विजय सोनी, अर्जुन सिरोठा, भेरूलाल डूंगरवाल, विकास कडवार, धनराज छापरवाल, दशरथ कुमावत, गोपाल लाडला, लक्ष्मीनारायण पटेल, माणकलाल, पटेल, हरिशंकर डूंगरवाल, सोनू ग्वाला, राज मावर, ओमप्रकाश अडानिया, रवि माली, पंकज माली, गोलू ग्वाला, कन्हैयालाल नागदा, राजू नागदा, मधु गेहलोद, मांेटी नामदेव, राजू सोनी, अमित दायमा, गोविन्द कहार, जितेन्द्र कहार, घनश्याम तोमर, बबला ग्वाला, पिंटू नागोरी, पप्पू बिल्डर, अंकित प्रजापति, श्याम पहलवान, दयाल पहलवान, गोविन्द कहार, कुंदन बाथम, नरेन्द्र बाथम, कुलदीप देवड़ा, हर्ष देवड़ा, गोविन्द पड़ाईपंथी, विनोद चौहान, यशपालसिंह पंवार, लाला बंजारा, रामू कहार, अर्जुन कहार, सुनील सिखवाल, सहित बड़ी संख्या में ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने किया आभार महेश मोदी ने माना।