बिहारघटना

गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट , BMP के  2 जवान बुरी तरह घायल।

गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट , BMP के  2 जवान बुरी तरह घायल।

 

 

गया :– बिहार

 

बिहार के गया से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट हो गया है। इस विस्फोट में 2 जवान बुरी तरह घायल हो गए और एक जवान का हाथ उड़ गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, किरानी घाट स्थित फल्गु नदी के पास पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बम मिली थी उसी बम को डिफ्यूज करने के दौरान यह हादसा हुआ है। बम को डिफ्यूज करने से करने से कोई किसी प्रकार कोई भी सुरक्षा के कदम नहीं उठाया जए थे। जिस कारण यह हादसा होने की बात कही जा रही है।

इस घटना की आधिकारिक पुष्टि सिटी एसपी बीएमपी 3 के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे अशोक कुमार प्रसाद ने की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुख्यात अपराधी गजनी से पूछताछ में जानकारी मिली थी कि फल्गु नदी में एक स्थान पर घातक बम छिपाकर रखा गया हैं। उसी बम को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस के जवान डिफ्यूज करने के लिए गए थे। इसी बीच बम ब्लास्ट कर गया और कोतवाली पुलिस के दो जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

इधर, इस पुरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि बम निष्क्रिय करते वक्त हादसा कैसे हुआ ये जांच का विषय है। लेकिन किसी टेक्नीकल समस्या के चलते अचानक बम फट गए और ये हादसा हो गया। यह साल 2022 के केस से जुड़ा ये मामला है। जिसमें पुलिस ने 6 बम बरामद किए थे। घायलों में सिपाही और दारोगा भी शामिल हैं। जिसका उपचार जारी है। फल्गु नदी के किरानी घाट पर पुलिस और बम निरोधी दस्ते की टीम पहुंची थी। जहां बमों को निष्क्रिय करने के दौरान ये घटना घटी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}