मंदसौर जिलासीतामऊ
बिशनिया पोस्ट ऑफिस में मशीन खराब होने से नहीं हो रहे हैं आधार कार्ड से मोबाइल नंबर अपडेट
.=========…===============
देव विश्वकर्मा
नाहरगढ़ बिशनिया पोस्ट ऑफिस में मशीन खराब होने से आधार कार्ड से हितग्राही के नहीं हो रहे हैं मोबाइल नंबर अपडेट लोग दर-दर भटक रहे हैं सरकार आधार से मोबाइल नंबर अपडेट मांग रही है और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए नहीं है कोई उचित सुविधा बिशनिया पोस्ट ऑफिस में छह-सात महीने से मशीन खराब पड़ी हैं नहीं ले रहे हैं शुद्ध उसको ठीक करवाने की इसके कारण बिशनिया के आसपास क्षेत्र के ग्रामीण दर-दर भटक रहे हैं अपने मोबाइल से आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए जल्दी से उच्च अधिकारी इस समस्या को संज्ञान में लें और लोगों को उचित सुविधा देने का कष्ट करें