समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 14 जनवरी 2023

आज नीमच मित्र मंडल की दरिद्र नारायण सेवा
षुद्ध देषी घी से निर्मित स्वादिष्ट भोजन अपने हाथों से परोसेंगे सदस्य
नीमच। मकर सक्रांति के उपलक्ष में दिनांक 15 जनवरी 2023 रविवार को नीमच मित्र मंडल एवं टैगोर मार्ग व्यवसायियों द्वारा द्वारा दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन रखा गया है जिसमें दरिद्रनारायण, असहाय गरीबजनों को शुद्ध देसी घी से निर्मित स्वादिष्ट भोजन अपने हाथों से मित्र मंडल के सभी सदस्यों द्वारा परोसा जाएगा।
नीमच मित्र मंडल के अध्यक्ष विमल जैन सरावगी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व की भांति सभी की सहभागिता एवं सहयोग से 40 के सामने गोविंदम संस्थान के पास पीपल वृक्ष के नीचे 15 जनवरी 2023 रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक दरिद्रनारायण को स्वादिष्ट भोजन करवाया जाएगा।
मित्र मण्डल के सुरेंद्र सेठी, पारस जैन (कोलकाता वाले) राजेंद्र अग्रवाल, महेश गोयल,पंकज परीक (गोविंदम) महावीर शर्मा पंकज गोयल कमल गर्ग (रूपाली) मंत्री, डॉक्टर पृथ्वी सिंह वर्मा, पारस कोठीफोडा, महेश गर्ग (कच), नरेंद्र मंगल गिरधारी लाल गोयल, प्रशांत चौरसिया सुनील गोयल (वृंदावन), सत्तू बिंदल निलियावाला, संजय जैन(गुड्डू सेठ ), एड. सुनील पटेल, गौरव चोपड़ा, संजय शर्मा , मुन्ना चौरसिया, सुनील भसीन पिंडी, पुखराज गुप्ता, रवि महेश्वरी, कमल गर्ग, शरद जैन,पवन परीक, ललित अग्रवाल, सीताराम सैनी, सुशील गोयल चावल वाला, अशोक जिंदल,अच्कु, विनीत पाटनी, मुकेश बंसल ,सुबोध भंसाली, आशीष जिंदल, सौरभ सिंहल संतोष लड्ढा, सुनील खंडेलवाल,अशोक बागड़ी, भरत कोठारी, अरविंद जयसवाल, संजय गोयल, सलभ बम्ब,डॉ अनिल गोयल जनरल सुरेंद्र सोनी, राजेश जैन (सुपर मेन )लाभचंद पोरवाल, लालू सैनी, अजित बड़जातिया, लाल भाई (सेल वाले) ने नीमच के समाजसेवी एवं धार्मिकजनों से आयोजन में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने का अनुरोध किया है।
============================
प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने दी मंकर संक्राति की बधाई
नीमच 14 जनवरी 2023, प्रदेश के पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने प्रदेश व जिलेवासियों को मंकर संक्राति के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है। प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा, कि यह पर्व उल्लास एवं उमंग के साथ हमारी समृद्ध एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतिक है,जो आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है। प्रभारी मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों को मकर संक्राति की हार्दिक बधाई दी है।
=======================
मंत्री श्री सखलेचा ने दी मकर संक्राति की बधाई
नीमच 14 जनवरी 2023,प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने प्रदेश के साथ ही नीमच जिले के नागरिकों को मकर संक्राति के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
मंत्री श्री सखलेचा ने अपने संदेश में कहा,कि यह पर्व उल्लास एंव उमंग के साथ हमारी समृद्ध एंव सांस्कृतिक विरासत का प्रतिक है, जो लोगों में आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है। मंत्री श्री सखलेचा ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों को मकर संक्राति की हार्दिक बधाई दी है।
=========================
जनप्रतिनिधियों ने दी मकर संक्राति की शुभकामनाएं
नीमच 14 जनवरी 2023, क्षैत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने जिलेवासियों को मंकर संक्राति पर शुभकामनाएं दी है। जन-प्रतिनिधियों ने आशा व्यक्त की है,कि मकर संक्राति का यह पर्व सभी के जीवन में और अधिक सुख, समृद्धि लेकर आएगा।
==============================
कलेक्टर एंव एस.पी.ने मकर संक्राति की बधाई दी
नीमच 14 जनवरी 2023, मकर संक्राति के अवसर पर कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक श्री सूरजकुमार वर्मा ने जिले के सभी नागरिकों को मंकर संक्राति की हार्दिक शुभकांमनाए दी हैं। कलेक्टर एवं एसपी ने कहा, कि यह पर्व उल्लास एंव उमंग के साथ हमारी समृद्ध एंव सांस्कृतिक विरासत का प्रतिक है, जो लोगों में आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना को मजबूत बनाते है। कलेक्टर एवं एस.पी.ने जिले के सभी जपप्रतिनिधियों, नागरिकों और अधिकारी-कर्मचारियों को भी मकर संक्राति की शुभकामनाएं दी है।
=================================
//खुशियों की दास्तां//
केलुखेडा में स्टापडेम निर्माण से ढाई सौ किसानों को मिली
सिंचाई की सुविधा–कुओं में जलस्तर भी बढा
नीमच 14 जनवरी 2023, नीमच जिले की जनपद पंचायत जावद के ग्राम पंचायत केलुखेडा में म.न.रे.गा.के तहत 7.56 लाख की लागत से जावद स्टापडेम निर्माण कार्य पूर्ण होने से लगभग 250 किसानों की 550 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई हो रही है। केलुखेडा के किसानों का कहना है,कि स्टापडेम निर्माण से पहले उनके खेतों में निर्मित कूप अप्रेल माह के पहले ही सूख जाते थे। अब स्टापडेम निर्माण के कारण उनके खेतों में स्थित कुंओं में अप्रेल,मई माह तक पानी भरा रहता है। स्टापडेम निर्माण से कुओं के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है। किसान मई,जून माह में भी पॉच हार्सपॉवर के विद्युत पम्प से सिचांई भी कर पाते है। खेती में सिंचाई के साथ मवेशियों के लिए गर्मी में भी पीने का पानी उपलब्ध रहने लगा है।
म.न.रे.गा. के तहत ग्राम केलुखेडा में स्टापडेम निर्माण के जॉबकार्डधारी परिवारों को रोजगार के साथ सिंचाई के लिए पानी मिला तथा कुंओं का जलस्तर भी बढा है। इससे वे अब खरीफ के साथ ही,रबी फसलों का उत्पादन भी करने लगे है। सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होने से किसानों को अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है।
=======================
//खुशियों की दास्तां//
कपिलधारा कूप से प्रभुराम के जीवन में आया बदलाव
नीमच 14 जनवरी 2023, नीमच जिले की जनपद जावद की ग्राम पंचायत केलुखेडा जिला मुख्यालय नीमच से लगभग 30 कि.मी. दूर स्थित है। ग्राम पंचायत केलुखेडा के ग्राम जूनीबावल निवासी किसान प्रभुराम पिता नारायण के खेत में म.न.रे.गा.योजना के तहत कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से उसकी जिन्दगी में काफी बदलाव आया है। अब उसकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
म.न.रे.गा.योजना के तहत प्रभुराम के खेत में 2.30 लाख की लागत से कपिलधारा कूप का निर्माण किया गया है। कूप निर्माण कार्य में हितग्राही किसान और उसके परिवार के सदस्यों को रोजगार तो मिला ही है। साथ ही उसके खेत में सिंचाई के लिए कूएं का निर्माण भी हो गया है।
पहले किसान के पास असिंचित कृषि भूमि थी, जिससे वह वर्षा आधारित एक फसल ही ले पाते थे। शेष दिनों में प्रभुराम व उसका परिवार अन्य किसानों के खेतों में कृषि, मजदूरी कार्य कर, अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। कपिलधारा कूप निर्माण से प्रभुराम खरीफ के साथ-साथ अब रबी में गेहूं व चने की फसल का उत्पादन भी लेने लगे है। इससे उसकी आमदनी में भी बढोत्तरी हुई है। अब किसान प्रभुराम और उसका परिवार अपने ही खेत में कृषि कार्य कर, अपना जीवन यापन अच्छे से कर रहे है। अब उन्हें व परिवार के सदस्यों को दूसरों के खेत पर मजदूरी करने की जरूरत भी नहीं है। इस तरह कपिलधारा कूप से किसान प्रभुराम के जीवन में काफी बदलाव आया है और उसकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है।
========================
//खुशियों की दास्तां//
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने विशाल पाटीदार
ग्राम जावी में स्टेशनरी फोटोकापी एवं ऑनलाईन शॉप स्थापित की
नीमच 14 जनवरी 2023, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर नीमच जनपद के ग्राम जावी के युवा विशाल पाटीदार आत्मनिर्भर बन गये है। विशाल पाटीदार स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते थे। उन्हें जागरूकता शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली। उन्होने अप्रेल 2022 में इस योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन किया। भारतीय स्टेट बैंक शाखा जावी व्दारा विशाल पाटीदार को जून 2022 में 1.50 लाख रूपये का ऋण स्टेशनरी फोटोकॉपी एवं ऑनलाईन शॉप के लिए मिला। इससे उन्होने अपने गांव जावी में श्री सांवलिया स्टेशनरी फोटोकॉपी और एमपी ऑनलाईन तथा कॉमन सर्विस सेंटर प्रारंभ किया।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर विशाल पाटीदार स्वयं आत्मनिर्भर बने है। साथ ही एमपी ऑनलाईन एवं कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना से अन्य लोगों को भी अपने ऑनलाईन काम करवाने में मदद मिली है। विशाल पाटीदार अन्य युवाओं को भी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित कर रहे है।
==========================
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत निबंध प्रतियोगिता 17 को
नीमच 14 जनवरी 2023, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार 25 जनवरी, 2023 को राज्य से लेकर मतदान केन्द्र स्तर तक 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है। उक्त संबंध में जिला नीमच के प्रत्येक महाविद्यालयीन स्तर पर “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । निबंध की अनुमानित शब्द संख्या एक हजार रहेगी।
अतः इच्छुक महाविद्यालयीन छात्र,छात्रा निबंध लिखकर उसकी हस्ताक्षरित प्रति सहित बंद लिफाफे में अपने महाविद्यालय अथवा लीड कॉलेज प्राचार्य को 17 जनवरी 2023 को शाम 05.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करावें। नियत दिनांक तक प्राप्त समस्त प्रविष्टियों में से तीन प्रविष्टियों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला-नीमच द्वारा चयनित समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रम में चयन किया जावेगा तथा चयनित छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जावेगा। नगद पुरूस्कार की राशि सीधे विजेताओं के बैंक खाता में ट्रांसफर की जावेगी। जिले में प्रथम स्थान पर चयनित प्रविष्टि को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चयन हेतु भेजा जायेगा।
==========================