मंदसौर जिलासीतामऊ
युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण पर जन जागरण विकास समिति द्वारा छात्रों को किए पुरस्कार वितरण

=======================
कयामपुर ।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीतामऊ में चयनित संस्था जन जागरण विकास समिति कयामपुर द्वारा युवा दिवस के अवसर पर कयामपुर के इंदौर पब्लिक स्कूल में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सभा गीता की गई। जिसमें छात्र एवं छात्राओं द्वारा उद्बोधन प्रस्तुतीकरण किया गया समिति द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप इनाम वितरण किया गया। आयोजन में विद्यालय परिवार के संचालक श्री पुलकित डांगी प्राचार्य दिलीप जैन नवांकुर संस्था अध्यक्ष दिलीप भटनागर एवं महेश सोनी रवि गुप्ता श्रीपाल जैन शिवाजी विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।