सुवासरा में निकली चुनरी यात्रा,रूपारेल मां अन्नपूर्णा मां को 151 फीट की चुनरी कि अर्पित भक्तजनों का मां के दरबार में उमड़ा जन सैलाब

सुवासरा में निकली चुनरी यात्रा,रूपारेल मां अन्नपूर्णा मां को 151 फीट की चुनरी कि अर्पित भक्तजनों का मां के दरबार में उमड़ा जन सैलाब
पंकज बैरागी
सुवासरा। नगर से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चेत्र सुदी नवरात्रि के पहले दिन सुवासरा नगर में कल दिनांक 30-03-2025 वार रविवार को सुवासरा नगर के स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित, शासकीय 52 क्वार्टर बंगले के ठीक सामने, शीतला माता मंदिर परिसर से सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 की सुवासरा तहसील के ग्राम रूपारेल में चमत्कारी मां अन्नपूर्णा माता मंदिर तक समस्त सदस्यों एवं भक्त जनों ने चैत्र सुदी नवरात्रि के इस पावन पर्व पर शीतला माता मंदिर परिसर से प्रातः 8:00 बजे 151 फीट की चुनर यात्रा निकाली। जिसमें सुवासरा नगर की सर्वधर्म समाज की मातृ शक्तियों ने इस चुनर यात्रा मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह चुनर यात्रा पैदल सुवासरा नगर के स्थानीय अस्पताल रोड, सिंधिया सभा चौक, पुराना बस स्टैंड, ओल्ड पलासिया, नया बस स्टैंड, से होती हुई मंदसौर रोड, सुवासरा पेट्रोल पंप, होकर ग्राम रूपारेल पहुंची। वहीं मानपुर मंदिर पर माता की 151 फीट की चुनरी यात्रा माता के चरणों में चढ़ाई गई। वहीं उसके तत्पश्चात वहां पर अन्नपूर्णा माता मंदिर समिति के सदस्य गणों के द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया।
वहीं सुवासरा अंचलों के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र से इस चैत्र नवरात्रि पर भक्तजनों ने आकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिँह डंग, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉक्टर विजय पाटीदार, सुवासरा नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सविता डॉक्टर बालाराम परिहार, सुवासरा नगर परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सुनील मांदलिया, सुवासरा नगर परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा धनोतिया, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया, वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद निशा महेश मांदलिया, नेता प्रतिपक्ष महेश मांदलिया, वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद रेनू प्रकाश जायसवाल, रोडू लाल दायमा, वीरेंद्र जैन, प्रेम सिंह, कांग्रेस नेता पंकज बैरागी, पोरवाल समाज के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, पोरवाल समाज के युवा अध्यक्ष भरत मांदलिया, महेश मांदलिया (tvs),पोरवाल समाज के सचिव घनश्याम धनोतिया, पवन मुनिया, विनोद मुनिया, श्याम मुनिया, विजय मुनिया, संजय मुनिया, अनोखी लाल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, दिनेश मांदलिया, दिनेश फरक्या, देवी लाल फरक्या, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी, सुवासरा नगर परिषद के पूर्व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राम सिंह मेहर, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल जैन, मनी डबरा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भगवती लाल मोदी, राजेंद्र सोलंकी, महेंद्र मांदलिया, भुवानी शंकर डपकरा, रवि चौहान,पंकज मुजावदिया, हरीश सेठिया,संजय डपकरा ,शंकरलाल मेहर, मोहनलाल मेहर, शिवलाल श्रीमाल, बल्लभ प्रसाद देवड़ा, शिवनारायण घोटाला, श्यामलाल गुप्ता, पोरवाल समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती किरण मंडवारिया, और भी कई मातृ शक्तियों ने इस चैत्र सुदी नवरात्रि पर चुनर यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त आशय की जानकारी समाजसेवी पंकज बैरागी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।