रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 23 दिसंबर 2022 शुक्रवार

*************************

सुशासन के मानकों पर खरा उतरता रतलाम जिला

रतलाम 23 दिसम्बर 2022/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस 25 दिसंबर के उपलक्ष में 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में रतलाम जिला सुशासन के मानकों पर खरा उतर रहा है। जिले में विकास के कई आयाम स्पर्श किए जा रहे हैं, कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की गई है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की लगातार मानिटरिंग से जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्यशैली चुस्त-दुरुस्त होकर ठोस परिणाम दे रही है। प्रशासन सक्रियता से संवेदनशील तथा जनोन्मुखी होकर सुशासन की दिशा में अग्रसर हुआ है।

आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश में द्वितीय स्थान

शासन की आयुष्मान भारत योजना का गरीब वर्गों के उपचार में अत्यधिक महत्व को देखते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा योजना की सर्वोच्च प्राथमिकता से मानिटरिंग की गई है। परिणामस्वरूप आज की स्थिति में रतलाम जिला आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। जिले में लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 90 प्रतिशत आयुष्मान कार्डों का निर्माण किया जा चुका है। जिले का लक्ष्य 9 लाख 40 हजार 758 आयुष्मान कार्ड निर्माण का है जिसके विरुद्ध अब तक 8 लाख 46 हजार 332 आयुष्मान कार्ड बना दिए गए हैं। दिसंबर अंत तक शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है।

सी.एम. हेल्पलाईन में लगातार प्रदेश के टॉप जिलो में-

जनशिकायतों के निपटारे में सीएम हेल्पलाइन 181 पर सर्वाधिक फोकस करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शासकीय अमले को सक्रियता के साथ जनशिकायतों के निराकरण में अग्रगामी बनाया है। रतलाम जिला सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में विगत कई माहों से प्रदेश में टॉप रैंकिंग में स्थान अर्जित कर रहा है। अप्रैल 2022 में प्रदेश स्तर पर सातवीं रैंकिंग प्राप्त की गई थी, इसके पश्चात माह मई में 11वीं, जून में 13 वीं, जुलाई में 10 वीं, अगस्त में चौथी, सितंबर में तीसरी, अक्टूबर में चौथी तथा जारी माह दिसंबर की 20 तारीख को प्राप्त माह नवंबर के लिए चौथी रैकिंग जिले द्वारा प्राप्त की गई है। सीएम हेल्पलाइन की महत्ता को देखते हुए कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने जनसमस्याओं के निराकरण पर इस कदर फोकस किया है कि जिला लोक सेवा प्रबंधक श्री अंकित बघेल द्वारा 24 घंटों के दौरान लगातार समस्या निराकरण के लिए अधिकारियों को स्मरण कराया जाता है। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन में रतलाम जिले द्वारा प्रदेश स्तर पर विगत अगस्त माह से अब तक लगातार ए ग्रेड प्राप्त की जा रही है। रतलाम जिले में विगत अप्रैल से लेकर नवंबर 2022 तक कुल 37 हजार 179 शिकायतें प्राप्त हुई, इनमें से कुल 32 हजार 581 शिकायतों का निराकरण किया गया। 30067 शिकायतें आवेदकों की संतुष्टि के साथ बंद की गई जिसमें अप्रैल से लेकर आज तक शिकायत निराकरण संतुष्टि प्रतिशत 92.28 है।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में सवा लाख से ज्यादा हितग्राही लाभान्वित

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जनसमस्याओं के निराकरण की अभिनव पहल के तहत आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में रतलाम जिले में 602 शिविरों का आयोजन किया गया है। प्रशासन ने आवेदक के द्वार पर पहुंचकर उसकी समस्या का निराकरण किया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जिले के 1 लाख 37 हजार 914 हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। अभियान में 14 विभागों की 38 योजनाओं में लाभ दिया गया है, आयोजित शिविरों के माध्यम से 1 लाख 50 हजार 163 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 1 लाख 46 हजार 99 आवेदनों का सकारात्मक निराकरण किया जाकर हितग्रहियों को लाभ की श्रेणी में लाया गया।

जिला बदर-

भय मुक्त वातावरण, शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिले में 132 आरोपियों को विगत 4 माह में जिला बदर किया गया है। इसके साथ ही 4 आरोपियों पर रासुका भी लगाई गई है।

प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना में जिला चौथे स्थान पर

प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को सम्मान राशि उपलब्ध कराने में रतलाम जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर तथा उज्जैन संभाग में पहले स्थान पर है। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले में 2 लाख 80 हजार 75 पात्र परिवार है, इनमें से 1 लाख 79 हजार 865 परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। शेष परिवार भी ई-केवायसी पश्चात शीघ्र लाभान्वित कर दिए जाएंगे। योजना में किसानों को 10 हजार रुपए सम्मान राशि प्रतिवर्ष दी जाती है।

राजस्व प्रकरणों का निपटारा

राजस्व प्रकरणों के निपटारे में भी प्रदेश के अग्रणी जिलों में रतलाम जिला सम्मिलित है। नामांतरण प्रकरणों के निपटारे में प्रदेश में रतलाम जिला सातवें स्थान पर है। सीमांकन प्रकरणों के निपटारे में 19 वां स्थान तथा बंटवारा प्रकरणों के निपटारे में जिला प्रदेश में 15 वें स्थान पर है।

अतिक्रमण विरोधी अभियान

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में रतलाम जिले में लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। रतलाम शहर की बात की जाए तो कभी मुख्य बाजारों में जो अतिक्रमण दिखता था जिसकी वजह से ट्रैफिक बाधित होता था वह अतिक्रमण अब नजर नहीं आता है। कलेक्टर ने लगातार दिन हो या रात, शहर में निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण हटवाया है। शहर में यातायात बाधा की समस्या बड़ी हद तक दूर कर दी गई है। अभियान लगातार जारी है। शहर से लगे बंजली-सेजावता बाईपास पर 4 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई वहां पर हाउसिंग बोर्ड द्वारा गरीब वर्गों के लिए आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया जाने वाला है।

नशा मुक्ति अभियान में प्रदेश में प्रथम स्थान

रतलाम जिले में विगत 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक आयोजित नशा मुक्त अभियान अपेक्षित रुप से सफल रहा है। प्रदेश में रतलाम जिले ने नशामुक्ति अभियान के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 30 नवंबर के पश्चात राज्य शासन के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जारी की गई रैंकिंग में रतलाम जिला प्रथम स्थान पर आया है जो अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा सक्रिय रुप से की गई मानिटरिंग तथा लगातार गतिविधियों एवं वातावरण निर्माण के फलस्वरुप है।

42 हजार से अधिक हितग्राहियों को रोजगार के लिए 32245 लाख रुपए का वित्त पोषण

रतलाम जिले में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के नेतृत्व में रोजगार मेलों, रोजगार दिवसों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। जारी वर्ष में विगत जनवरी माह से लेकर अब तक बैंकों के माध्यम से 42 हजार 226 बेरोजगार व्यक्तियों, हितग्राहियों को राज्य शासन की स्वरोजगार योजनाओं के तहत 32245 लाख रुपए का वित्त पोषण स्वरोजगार हेतु उपलब्ध करवाया गया है।

अवैध कालोनियों के विरुद्ध उल्लेखनीय कार्रवाई

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में अवैध कालोनियों के विरुद्ध भी उल्लेखनीय रुप से कार्रवाई की गई है। ग्राम जामथुन में अवैध कालोनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई, अवैध निर्माण हटाया गया। ग्राम सेजावता में अवैध कॉलोनी से सीसी रोड हटवाया गया। अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना प्रदाय किए जाने की प्रक्रिया आरंभ किए जाने हेतु नगर पालिका जावरा क्षेत्र की 44, आलोट क्षेत्र की 22, ताल क्षेत्र की 8 कालोनियों के लिए हितधारकों से आपत्तियां आमंत्रित की गई। रतलाम शहर, करमदी, बंजली, बरबड़, विरियाखेड़ी, खेतलपुर, सेजावता, ईसरथुनी, जामथुन गांवों के 44 अवैध कालोनाइजरों के विरुद्ध पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम एवं म.प्र. ग्राम पंचायत नियम में विहित प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने के कारण भूमि के क्रय-विक्रय पर रोक, आवासीय व्यवसायिक भू- व्यपवर्तन को निरस्त करने, निर्माण अनुमति पर रोक, अभिन्यास मानचित्र पर रोक लगाते हुए खसरे के कॉलम नंबर 12 में अवैध कॉलोनी की भूमि अंकित करवाया गया है।

*************************

सुशासन दिवस के उपलक्ष में शपथ ली गई

रतलाम 23 दिसम्बर 2022/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर सुशासन दिवस के उपलक्ष में 23 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुशासन की शपथ ली गई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभाकक्ष में उपस्थित सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी, जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार, डूडा परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, एनआरएलएम प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में सुशासन के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन के उच्च आदर्शो को अपनाने का आग्रह किया। आमजन के हित में संवेदनशीलता, ईमानदारी, सक्रियता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने की बात कलेक्टर ने की।

सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर शासकीय कार्यालयों में सुशासन की शपथ ली गई – मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं/लेती हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा/रहूंगी और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी तथा जनकल्याण केन्द्रीत तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।

*******************************

राज्य युवा नीति निर्माण के सम्बंध में कार्यशाला आयोजित

रतलाम 23 दिसम्बर 2022/ उज्जैन स्थित संभाग आयुक्त कार्यालय में राज्य युवा नीति निर्माण के सम्बंध में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें संभाग में पदस्थ अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी, चीफ मिनिस्टर फेलो व महात्मा गांधी नेशनल फेलो सम्मलित हुए।

रतलाम जिले से एसडीएम जावरा श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम सैलाना श्री मनीष जैन, एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री कृतिका भिमावत, श्री हेमंत चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़, श्री संदीप निगवाल, एमजीएनएफ श्री पुष्पेन्द्र चौरड़िया एवं सीएम फेलो श्री मयंक पांडेय उपस्थित रहे।

************”*********

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के तीतरी भ्रमण पर नंदनवन की सौगात मिली अशोक को

रतलाम / कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी विगत 10 दिसंबर को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम तीतरी भ्रमण पर पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास तथा अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया था। कलेक्टर जब गांव के आदिवासी ग्रामीण भेरू खदेडा के खेत पर नंदन फलोद्यान देखने पहुंचे थे तो वहां पड़ोसी जनजाति कृषक अशोक खदेड़ा भी मौजूद था। अशोक ने भी कलेक्टर से स्वयं के लिए नंदन फलोद्यान की मांग की। इस पर कलेक्टर ने उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच श्री जयंतीलाल पाटीदार तथा सचिव श्री हीरालाल मकवाना को निर्देशित किया कि अशोक को हितग्राही सूची में सम्मिलित करते हुए नंदन फलोद्यान योजना का लाभ देवे।

कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई हुई, सचिव हीरालाल ने बताया कि अशोक को नंदन फलोद्यान योजना का लाभ दे दिया गया है। उसने ताइवान पिंक अमरूद के 625 पौधे अपनी 1 हेक्टेयर भूमि में लगा दिए हैं। योजना के प्रावधान के अनुसार अपने नंदन फलोद्यान में मजदूरी कार्य करने पर अशोक तथा उसकी पत्नी को ग्राम पंचायत द्वारा 6 दिवस की मजदूरी भी बैंक खाते में डाल दी गई है। अब अशोक प्रसन्न है, उसका कहना है कि कलेक्टर गाँव में आए तो उसे नंदन फलोद्यान की सौगात मिली। फलोद्यान से उसके परिवार को अमरूद विक्रय द्वारा अच्छी आमदनी प्राप्त होगी, परिवार आर्थिक उत्थान की दिशा में आगे बढ़ेगा। अशोक खदेडा का मोबाइल नम्बर 9340853051 है।

*********************‡”

सुशासन सप्ताह

जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित

रतलाम / सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत रतलाम जिले के अम्बोदिया तथा उमरथाना ग्राम में गुरुवार को जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविरों में उपस्थित खंडस्तरीय अधिकारियों द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस दौरान गांव अम्बोदिया में आयोजित शिविर में 27 तथा गांव उमरथाना में आयोजित शिविर में 33 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए उनके निराकरण के निर्देश दिए गए।

***********************

कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने मण्डी, जिला पंचायत, एसडीएम तथा तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया

अनुपस्थित पाए गए दस कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

रतलाम / जारी सुशासन सप्ताह के तहत कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा गुरुवार को रतलाम मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

कलेक्टर जिला पंचायत कार्यालय, एसडीएम शहर कार्यालय, रतलाम तहसील कार्यालय तथा कृषि उपज मण्डी कार्यालय पहुंचे। कार्यालयों के संचालन की जानकारी प्राप्त की। उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से चर्चा की। इस दौरान कृषि उपज मण्डी में अनुपस्थित सहायक उपनिरीक्षक श्री नरसिंह डामोर, सहायक ग्रेड 2 विद्या वर्मा, अमृतलाल सांकला, ड्रायवर शांतिलाल राठौर, भृत्य टेकचंद लश्करी, दुलेसिंह खराडी, दिनेश गौड, स्थायी कर्मी बाबूलाल मुनिया, सहायक ग्रेड 3 नागेश रोजलिया तथा जिला पंचायत के सहायक ग्रेड 3 अमित जैन का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।

*********************””””*******

जनपद पंचायतों द्वारा खर्च के सम्बन्ध में प्रकाशित समाचार का खण्डन

रतलाम / जिले की जनपद पंचायत बाजना, रतलाम तथा पिपलौदा के खर्च के सम्बन्ध में विगत दिवसों में प्रकाशित समाचारों का खण्डन करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया है कि समाचारों में बताए गए विभिन्न खर्च शासकीय नियमानुसार एवं देयकों का भुगतान शासन के नियमों के तहत किया गया है। कार्यालयों द्वारा जो भी खरीदी की जाती है वह शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं नियमों के तहत ही की गई है। पंचायत दर्पण पोर्टल पब्लिक डोमेन पोर्टल है, जिसमें किसी भी नागरिक को खर्च संबंधी जानकारी देखने की सुविधा दी गई है।

*******************”

सुशासन दिवस की शपथ 23 दिसम्बर को

रतलाम / भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म-दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। 24 दिसम्बर शनिवार को शासकीय अवकाश होने से जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में 23 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सुशासन की शपथ ली जाएगी। कल्ोक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सुशासन सप्ताह का नोडल अधिकारी जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार को बनाया है।

**********************

जल जीवन मिशन

सरपंचों ने सीखा, कैसे करें पानी की शुद्धता की जांच

रतलाम / जल जीवन मिशन के अंतर्गत रतलाम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तीन दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के सरपंचों तथा पंचायतों के सचिवों ने सीखा कि पानी की गुणवत्ता का परीक्षण कैसे किया जाए। प्रशिक्षक श्रीमती निहारिका व्यास ने सुसंगत तरीके से जल गुणवत्ता की जांच को चरणबद्ध तरीके से समझाया।

इस प्रशिक्षण में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव तथा जलकर समिति की सदस्य महिलाएं भाग ले रही हैं। अजमेर से आए राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर श्री आनंद शर्मा ने प्रशिक्षण के दूसरे दिन नल जल योजनाओं का संचालन, संधारण, अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की जिम्मेदारी, स्वच्छ एवं स्वजल ग्राम की परिकल्पना, जल कर की वसूली, जनभागीदारी, समुदाय के रोल समितियों के बैंक खाते आदि बिंदुओं पर गहराई से जानकारी दी।

तीन दिवसीय ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ होटल अजंता पैलेस में बुधवार को किया गया। गुरुवार दूसरे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े उपस्थित थी। अपने उद्बोधन में श्रीमती भिड़े ने सरपंच, सचिवों तथा समिति सदस्यों एवं जल सखियों से कहा कि अपने गांव की नल जल योजना को संभालने में आपकी जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण है। सजग रहकर अपने दायित्व का निर्वाह करें। जल जीवन मिशन ग्रामीण लोगों को विकट जल समस्या से उबार रहा है, खासतौर पर गांव की महिलाओं ने जानलेवा परेशानी से मुक्ति पाई है जिसमें उन्हें कई किलोमीटर दूर से अपने घर के लिए पानी लाना पड़ता था। अब जब शासन ने आपके गांव में जल जीवन मिशन के तहत घरों तक नल के माध्यम से जल पहुंचा दिया है तो जिम्मेदारी बनती है कि इसे संभालकर रखें, कोई भी गड़बड़ी नहीं आने दे। गांव में सतत प्रत्येक घर में नल से जल मिलता रहे। श्रीमती भिडे ने कहा कि कार्यशाला में बताए गए जल परीक्षण विधि को उचित ढंग से सीखकर अपने गांव वालों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अपने गांव के पानी की नियमित समय अंतराल में जांच करते रहें। साथ ही जल बचाने के लिए भी संरचनाएं बनाकर कार्य करें।

कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे ने जल जीवन मिशन के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रशिक्षण की रूपरेखा बताई। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस समस्त प्रतिभागी ग्राम डेलनपुर का भ्रमण करेंगे। इस अवसर पर पीआरओ एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य श्री शकील अहमद खान, जिला सलाहकार श्रीमती किरण चौहान, राजस्थान कोटा से आए मास्टर ट्रेनर श्री कमल शर्मा, प्रयोगशाला प्रभारी श्री लोकेश दाहिमा, श्री जितेंद्र पांचाल, श्री दुर्गेश बरोदिया, श्री श्याम भारती, जितेंद्र राव आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ग्राम पंचायत से आए सरपंच, सचिवों को एफ.टी.के. टेेस्ट कीट का वितरण किया।

****”””***************

इस वर्ष 41 करोड़ से अधिक के सड़क मार्ग हुए स्वीकृत

विधायक डा. पांडेय के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रो में मिली सौगात

रतलाम / जावरा विधानसभा क्षेत्र में आवागमन के लिए सड़क मार्ग निर्माण की बड़ी सौगात मिली है। क्षेत्र में चार स्थानों पर लगभग 15 करोड़ रु. की लागत से प्रमुख सड़क मार्ग स्वीकृत हुए है। बीते एक वर्ष में विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 41 करोड़ 84 लाख रु. की लागत से सड़क मार्गो की स्वीकृति मिली,जो क्षेत्र के विकास में भारी योगदान प्रदान करेगी।

विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्गों के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है। उनके द्वारा अनुशंसित प्रस्तावों को शासन ने स्वीकृति प्रदान की है। डा. पांडेय ने क्षेत्रीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए किए प्रस्तावों में गोंदीधर्मसी से पर्यटन स्थल मिंडाजी पहुंच मार्ग निर्माण, ग्राम पिपल्याजोधा से ढोढर पहुंच मार्ग, ग्राम कलालिया से झालवा पहुँच मार्ग, ग्राम आक्यादेह से मामटखेड़ा पहुंच मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली। इसके अलावा राकोदा-माऊखेड़ी-रियावन-कालूखेड़ा मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य को भी स्वीकृति दी गई है।

उल्लेखनीय है कि विधायक डा. पांडेय के प्रयास से बीते समय विधानसभा क्षेत्र के 22 करोड़ 62 लाख रु. की लागत से विभिन्न स्थानों के मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली थी, जिसके टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होकर कार्य प्रारंभ हो रहे है। इनमे प्रमुख रूप से गणेशगंज से शेरपुर मार्ग, पिपलौदा से बोरदिया मार्ग (राजस्थान सीमा तक), सोहनगढ़ व्हाया उपरवाड़ा-जावरा-पिपलौदा पहुंच मार्ग, मावता-बेहपुर मार्ग निर्माण, नांदलेटा-पिपलौदा व्हाया रायरा माताजी, शासकीय महाविद्यालय कालूखेड़ा पहुंच मार्ग, पिपलौदी-मोयाखेड़ा मार्ग एवं ग्राम पंचायत से मगरा पर्यटन स्थल पहुंच मार्ग सुजापुर एवं जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर मार्ग का कार्य सम्मिलित है। विधायक डा. पांडेय के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र के दो प्रमुख मार्गों जावरा-पिपलौदा आक्या रोड से श्यामपुरा पहुँच मार्ग निर्माण व शक्करखेड़ी-बिलन्दपुर रोड से झाँझाखेड़ी मार्ग निर्माण शामिल है।

*********”””””*****

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}