नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 23 दिसंबर 2022 शुक्रवार

*************

मंत्री श्री सखलेचा आज नीमच आएंगे

नीमच 23 दिसंबर 2022, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा आज नीमच आएंगे। मंत्री श्री सखलेचा आज 24 दिसम्‍बर 2022 को प्रात: 8 बजे उज्‍जैन से प्रस्‍थान कर, प्रात: 11 बजे जावद आएंगे और स्‍थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।

***************************

आमजनों को समय पर बेहतर सेवांए उपलब्‍ध कराकर सुशासन के मापदण्‍ड स्‍थापित करें-श्री अग्रवाल

सुशासन दिवस पर कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 23 दिसंबर 2022,आमजनों को समय पर शासन की जन कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर तथा उन्‍हे विभिन्‍न प्रकार की सेवाएं त्‍वरित प्रदान कर, सुशासन के मापदण्‍ड स्‍थापित करें। शासकीय सेवक, सेवाओं के प्रदाय में तत्‍परता लाएं, और अच्‍छी मंशा के साथ योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें। यह बात कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने शुक्रवार को सुशासन सप्‍ताह के तहत कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍तरीय जिला स्‍तरीय कार्यशाला को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर एस.पी. श्री सूरज कुमार वर्मा, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व जिला अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने एंव एस.पी. श्री सूरजकुमार वर्मा ने जिले में आयुष्‍मान कार्ड बनाने में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर सी.एस.सी., वीएलई श्री सियाराम बैरागी जावद, श्री बालकृष्‍ण मोदी, पडदा, श्री अर्जुन शर्मा जवासा, श्री बिहारीलाल बैरागी सहायक सचिव मजिरिया,श्री गजेन्‍द्रसिंह पवांर सहायक सचिव धनेरियाकला, एवं सहायक सचिव बधावा श्री भंवरलाल माली को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया। इस अवसर पर शिकायतों के निराकरण में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, शहरी विकास परियोजना अधिकारी सुश्री आंकाक्षा करोठिया, अधीक्षण यंत्री मप्र विद्युत वितरण पश्चिम कम्‍पनी नीमच श्री एस.के.पाटील, उप संचालक सामाजिक न्‍याय श्री अरविंद डामोर एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी श्री मनोहर पाटीदार, जनपद सीईओ मनासा श्री डीएस मशराम, एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे, एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग एवं तहसीलदार नीमच नगर श्री विवेक गुप्‍ता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया।

सुशासन सप्‍ताह के तहत आयोजित इस कार्यशाला को एसपी श्री सूरज कुमार वर्मा, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने भी सम्‍बोधित करते हुए सभी से सुशासन के उच्‍च मापदण्‍डों पर खरा उतरते हुए, लोगो को त्‍वरित सेवाएं प्रदान करने का आवहान किया। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कार्यशाला आयोजन के उद्देश्‍यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, श्रीमती शिवानी गर्ग, श्री संजय भारद्धाज एवं श्री आशीष बोराना ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया और अतं में एसडीएम डॉ.ममता खेडे ने सभी का आभार माना।

प्रारम्‍भ में कलेक्‍टर एवं एसपी ने मॉ-सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर कार्यशाला का शुभारम्‍भ किया। तद्पश्‍चात विभिन्‍न जिला अधिकारीयों ने अतिथियों का स्‍वागत किया। इस मौके पर विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी तथा बडी संख्‍या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।

*******************

सुशासन सप्‍ताह के तहत तत्‍काल निवासी प्रमाण पत्र पाकर खुश है-समरथ

अशोक को तत्‍काल मिला आय का प्रमाण पत्र

नीमच 23 दिसंबर 2022, जिले में चलाए जा रहे,सुशासन सप्‍ताह के तहत लोकसेवा केंद्र नीमच से एक दिन में ही,अपना मूल निवासी का प्रमाण पत्र मिल जाने से बोरखेडीकला निवासी समरथ पिता किशनलाल मेघवाल काफी खुश है। समरथ ने शुक्रवार को प्रात:11 बजे लोकसेवा केंद्र नीमच में मूल निवासी का प्रमाण पत्र बनाने के लिये आवेदन प्रस्‍तुत किया और उसे दोपहर 12.30 बजे समाधान एक दिवस के तहत निवासी का प्रमाण पत्र मिल गया। तत्‍काल निवासी प्रमाण पत्र पाकर, समरथ काफी खुश दिख रहा था।

इसी तरह लोकसेवा केंद्र नीमच से आय का प्रमाण पत्र तत्‍काल पाकर मालखेडा निवासी अशोक पाटीदार भी काफी प्रसन्‍न है। अशोक को विश्‍वास ही नहीं हो रहा था,कि उसे एक दिन में ही,आय का प्रमाण पत्र मिल जाएगा। परन्‍तु समाधान एक दिवस में लोकसेवा केंद्र से उसे तत्‍काल उक्‍त प्रमाण पत्र मिल गया। अशोक ने शुक्रवार को प्रात:11 बजे लोकसेवा केंद्र नीमच में आवेदन प्रस्‍तुत किया और उसे दोपहर 12.30 बजे आय का प्रमाण पत्र मिल गया। त्‍वरित सेवाएं पाकर अशोक काफी खुश है।

***********************

विशाल आयुष मेला 25 दिसम्बर को नीमच में

नीमच 23 दिसंबर 2022, राष्ट्रीय आयुष मिशन अन्तर्गत राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्‍ताह के तहत में जिला आयुष विभाग द्वारा विशाल आयुष मेले का आयोजन श्री नाथ गार्डन सांवलिया जी मंदिर रोड नीमच सिटी में 25 दिसम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना ने बताया,कि आयुष मेले में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, त्वचा रोग, बवासीर, साईटिका, स्त्रीरोग, शिशु रोग अन्य प्रकार के सभी जटिल रोगों का आयुर्वेद के विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं निःशुल्क औषधियां वितरित की जाएगी। साथ ही दिनचर्या, ऋतुचर्या, योगाभ्यास एवां आयुष विभाग की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा तथा औषधी पौधों का वितरण किया जाएगा। जिले के नागरिकों से अपील है,कि मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष मेले में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

************************

कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने किया जिला चिकित्‍सालय का आकस्मिक निरीक्षण

उपचार व्‍यवस्‍थाओं और सुविधाओं का लिया जायजा 

नीमच 23 दिसंबर 2022, कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को जिला चिकित्‍सालय नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर, उपलब्‍ध उपचार व्‍यवस्‍थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया तथा सिविल सर्जन व चिकित्‍सकों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. ए.के.मिश्रा, डॉ.दिनेश प्रसाद, डॉ.महेन्‍द्र पाटील एवं स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा जिला चिकित्‍सालय के निरीक्षण दौरान ट्रामा सेंटर, कोविड आईसीयू वार्ड, कोविड कार्ड, आईसोलेशन वार्ड, शिशु भर्ती वार्ड, शिशु आईसीयू वार्ड, आपरेशन थियेटर, सीटी स्‍केन कक्ष, सीसीटीव्‍ही कंट्रोल रूम, हेल्‍प डेस्‍क, ब्‍लड बैंक आहार केंद्र, ई हास्‍पीटल सर्वर, ओपीडी पर्ची काउन्‍टर आदि का निरीक्षण कर, आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने विभिन्‍न वार्डो के निरीक्षण दौरान सभी बेड पर आवश्‍यकतानुसार बेडशीट उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। उन्‍होने वार्डो में पर्याप्‍त साफ-सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने तथा कोविड स्‍टोर रूम में उपलब्‍ध सभी आक्‍सीजन कंसट्रेंटर को चालू कर उनकी जांच करने के निर्देश दिए, ताकि आपात स्थिति में उनका उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। कलेक्‍टर ने कोविड आईसीयू वार्ड में आक्‍सीजन की आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली। उन्‍होने विभिन्‍न वार्डो व परिसर में साफ-सफाई की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने आक्‍सीजन प्‍लांट को चालू कर, उसका परीक्षण करवाने के निर्देश भी सिविल सर्जन को दिए।

*********************

कलेक्‍टोरेट में दिलाई गई सुशासन दिवस की शपथ 

नीमच 23 दिसंबर 2022 , भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्‍थापित सुशासन के उच्‍चतम मापदण्‍डों के महत्‍व को प्रतिपादित करते हुए, उनके जन्‍म दिवस 25 दिसम्‍बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्‍बर को शासकीय अवकाश होने से शासन निर्देशानुसार 23 दिसम्‍बर 2022 को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में आयोजित सादे समारोह में अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने अधिकारी-कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दलाई।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्‍टर श्री पी.एल.देवडा, डिप्‍टी कलेक्‍टर, सुश्री आंकाक्षा करोठिया, सहित कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, तहसील, जनसम्‍पर्क, उद्योग, श्रम, उद्यानिकी, अंत्‍यावसायी, रोजगार, आबकारी, आदिम जाति कल्‍याण, भू-अभिलेख, कोषालय, शिक्षा, कृषि, नगर ग्राम निवेश, सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सुशासन दिवस की सामुहिक शपथ ग्रहण की।

*******************

सुशासन सप्‍ताह के तहत सीएम हेल्‍पलाईन की लंबित 

शिकायतों के निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन

नीमच 23 दिसंबर 2022, सुशासन सप्‍ताह के तहत नीमच जिले में राजस्‍व विभाग से संबंधित सीएम हेल्‍पलाईन में लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन 28 से 30 दिसम्‍बर 2022 तक किया जा रहा है। एडीएम सुश्री नेहा मीना द्वारा जारी आदेशानुसार उक्‍त शिविरों के लिए अनुविभागीय अधिकारी, उपखण्‍ड नीमच, जावद, मनासा को नोडल अधिकारी एवं समस्‍त तहसीलदारों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है।

शिविर में प्राप्‍त शिकायतों में विशेषकर 50 दिवस से अधिक अवधि वाली तथा समाधान कार्यक्रम में चयनित भूमि का सीमाकंन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के पंजीयन से संबंधित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित किया जावेगा।

********************

जिला पंचायत में सुशासन दिवस पर शपथ दिलाई गई

नीमच 23 दिसम्‍बर 2022, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के पूर्व शुक्रवार 23 दिसम्बर 2022 को जिला पंचायत परिसर नीमच में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन दिवस पर शपथ दिलाई गई। जिले की जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों में भी इस अवसर पर सुशासन की शपथ दिलाई गई। यह उक्‍त जानकारी एसीईओ श्री अरविंद डामोर ने दी।

*********************

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}