केबिनेट मंत्री श्री डंग के गृह क्षेत्र गांव प्रतापपुरा मे 15 दिनों से अंधेरे मे ग्राम वासी
===========================
बंशीदास बैरागी
मामला सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रतापपुरा का है जहा पिछले 15 दिनों से गांव कि घरेलू विद्युत सप्लाई ट्रांसफारम जलने के कारण बंद पड़ा हुआ है मगर बिजली विभाग कान मे घी डालकर सो रहा है ग्रामीणों कि समस्या नहीं सुनी जा रही हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच जितेंद्र पाटीदार द्वारा बताया गया कि मेने सुपरवाइजर व लाइनमेन पांडे प्रतापपुरा को पिछले 15 दिनों से बार बार अवगत करा रहे है मगर वो अपने पद से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है फिर हमने सुपरवाइजर को अवगत कराया मगर उनके द्वारा अभी तक इस ट्रांसफारम को लेकर कोई रूचि नहीं दिखाई गईं है इस अंधेरे के कारण ग्रामीणों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड रहा है सरपंच द्वारा बताया गया है कि ये बिजली विभाग वाले सरपंच कि नहीं सुन रहे है तो आम आदमी कि क्या समस्या सुनेंगे।
केबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र मे जनता हाल-बेहाल आम जनता कि कोई सुनने वाला नहीं सिर्फ केबिनेट मंत्री अभी अपनी विधानसभा क्षेत्र मे भूमिपूजन मे लगे हुए है मगर गांव कि जनता को अंधेरे मे रहना पड रहा है क्या केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग इस सुपरवाइजर व लाइनमेन को लगाएंगे फटकार या अपने क्षेत्र कि जनता को ऐसे ही अंधेरे मे धकेल दिया। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सरकारी अधिकारी बेलगाम होते दिख रहे है इन अधिकारियो को ना तो क्षेत्र के केबिनेट मंत्री का डर है ना अपने उच्च अधिकारियो का ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियो से बात भी करी मगर अभी तक बंद पड़ी घरेलू लाईट चालू नहीं कि गईं है।
किशनलाल पिता रामा,कालूराम पिता भेरूलाल,प्रभुलाल पिता बदा भेरूलाल पिता पनालाल रमेश पिता पूरा,रामचन्द्र पिता मांगीलाल, शंभुसिंह पिता दुलेसिंह इन ग्रामीणों द्वारा बताया गया हैं यहां एक तर्फी सट्टा के चलते हैं अधिकारी बेलगाम हो गए है ये अधिकारी ना किसी ग्रामीण कि सुनते है और ना किसी अधिकारी कि इन अधिकारी मे अब किसी का खौफ नहीं रहा है ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव मे सभी ग्राम वासी चुनाव का बहिष्कार करेंगे क्यों कि इस पार्टी मे हम ग्रामीणों कि नहीं सुनी जा रही है तो अबकी बात चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा।
इनका कहना –
इस विद्युत ट्रांसफारम पर 18 विद्युत कनेक्शन है जिसमे से कुछ ने बिल जमा कराया है बाकि का बिल बाकि है पूरी राशि जमा होने के बाद नया ट्रांसफारम चढ़ाया जायेगा
–श्यामसुन्दर पांडे लाइनमेन बिजली विभाग प्रतापपुरा ग्रामीण