
**********************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। विश्राम ग्रह कुक्ड़ेश्वर पर नगर प्रेस क्लब कुक्ड़ेश्वर की बैठक आयोजित की गई।बैठक मे सभी प्रेस कार्ड धारी सदस्य उपस्थित हुए। प्रेस क्लब के सभी सदस्यो द्वारा नव नियुक्त अध्यक्ष हंसमुख बोहरा का माला पहना कर स्वागत किया गया।पश्चात अध्यक्ष श्री बोहरा के निर्देशन मे बैठकी कार्यवाही संचालित कि गई। अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सदस्यो की सहमति से नवीन कार्य कारीणी की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष हंसमुख बोहरा, मीडिया प्रभारी राजेंद्र राजू पटेल संरक्षक गौतमेश्वर उपाध्याय-शिव नारायण नागदा, व भंवरलाल मांडीवाल सचिव राजु माली सह सचिव अजय परिहार कोषाध्यक्ष जगदीश दायमा, नियुक्त किये गये,
तत् पश्चात बैठक मे निर्णय लेकर प्रसताव पारित किया गया कि संस्था का एक बैंक खाता खुलवा कर संस्था का विधिवत पंजीयन करवाया जावे।जो सर्व सम्मति से पारित किया गया।