अपराधनीमचमनासा

मनासा पुलिस को मिली सफलता, मादक पदार्थ की तस्करी के अपराध में फरार 5-5 हजार के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

****************””””””*************

नीमच ।पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अपराधों में फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी करने तथा अधिक से अधिक अपराधों के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , श्री एसएस कनेश व एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के अपराध में फरार दो 5-5 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है।

28.09.22 को थाना मनासा पर दर्ज अपराध क्रं 473/2022 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी मोईन पिता मुबारिक मुसलमान उम्र 22 साल नि0 बाजखेडी थाना नई आबादी मंदसौर व यासीन पिता आजाद मोहम्मद अजमेरी उम्र 18 साल नि. बाजखेडी थाना नई आबादी मंदसौर जो घटना दिनांक से अपनी सकुनत से फरार चल रहै थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा 5-5 हजार रूपये राशी की उदघोषणा जारी की गयी थी। उक्त फरार आरोपीयों के संबध में मनासा पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी (1) मोईन पिता मुबारिक मुसलमान उम्र 22 साल नि0 बाजखेडी थाना नई आबादी मंदसौर व (2)यासीन पिता आजाद मोहम्मद अजमेरी उम्र 19 साल नि. बाजखेडी थाना नई आबादी मंदसौर को गिरफ्तार किया गया है तथा दोनो आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। जहां से पीआर प्राप्त कर पुछताछ की जावेगी। ज्ञात हो कि उक्त अपराध में 57 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया था तथा तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

सराहनीय भूमिका -उक्त कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि फतेहसिंह आंजना, प्रआर नरेन्द्रनागदा, आर अनिल असवार, आर पंकज भलवारा, आर लोकेश मालवीय, आर धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा, आर दिपक सेन, आर अनिल धाकड, सेनिक घनश्याम, सेनिक यशवंत, का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}