प्लास्टिक मुक्त महाअभियान को लेकर जांगिड़ मित्र मंडल ने कैलाशपुर नाहरगढ़ में घर घर थैला वितरण किया जा रहा
==================
कैलाशपुर/नाहरगढ़। सुवासरा विधान सभा क्षेत्र स्वच्छ सुंदर बने और पर्यावरण शुद्ध हो इस संकल्प को लेकर युवा भाजपा नेता एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय संरक्षण समिति के सदस्य श्री विनय जांगिड़ के नेतृत्व में क्षेत्र के नागरिकों को कपड़े का थैला प्रदान कर युवाओं कि टोली द्वारा गांव गांव में नागरिकों को प्लास्टिक पोलिथिन मुक्त महाअभियान को आगे बढ़ाते हुए संकल्प दिलाया जा रहा है।
महाअभियान के इस क्रम में ग्राम नाहरगढ़ एवं कयामपुर कैलाशपुर में प्लास्टिक मुक्त महाअभियान चलाया गया जिसमे विनय जांगिड़ मित्र मंडल द्वारा एवं लदुना के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अशोक आसलिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे व दोनो गांवों में कार्यकर्ता द्वारा हर घर थैला घर घर थैला प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को थैला वितरण किया गया। जांगिड़ मित्र मंडल द्वारा इस अभियान में महेश माली नाहरगढ़ बालकृष्ण विश्वकर्मा भाजपा कार्यकर्ता अशोक आसलिया एवं पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कन्नू गुर्जर राजनगर राकेश शर्मा कंवरलाल विश्वकर्मा रमेश पाटीदार महेश पाटीदार सहित इस अभियान में साथ देकर हर घर थैला घर घर थैला वितरण करने में सहभागिता निभाई जो पालस्टिक मुक्त भारत अभियान की ग्रामीणों में जनता द्वारा सरहाना की जा रही है।