भानपुरामंदसौर जिला

सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं व नवांकुर संस्था के प्रतिनिधियों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

====================

भानपुरा-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सीएमसीएलडीपी  छात्र-छात्राओं व मेंटर्स और नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों का नई नागर माता परिसर में श्रमदान के साथ-साथ अन्ताक्षरी,भाषण प्रतियोगिता व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया।

जिसके पश्चयात मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री नारायणसिंह निनामा द्वारा नवांकुर प्रतिनिधि अरुण भाना, राजेश बैरागी,रामप्रसाद मीणा, ईश्वर योगी,नितेश चौहान आदि उपस्थित रहे।श्री निनामा जी द्वारा सभी विद्यार्थियों और नवांकुर प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी ग्राम प्रयोगशाला में उत्कृष्ट कार्य करने पर जोर दिया तथा अपना गांव आदर्श गांव बने इस प्रकार की कार्यवाही स्वच्छता पर्यावरण आदि में जनसहयोग से कार्य करने में क्षेत्र में अधिक से अधिक जोर दिया जावे।कार्यक्रम के दौरान नवांकुर समितियों की एवं सभी मेंटर्स गणों की भी बैठक संपन्न हुई जिसमें उन्होंने ऑनलाइन मोबाइल से लगातार अपनी गतिविधियां अपलोड करने पर जोड़ दिया तथा ग्राम और क्षेत्र में अपने सेक्टर की सभी समितियों के साथ निरंतर बैठक करके उनकी सेक्टर के हिसाब से बैठक करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपने अपने क्षेत्र में आने वाले सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी एवं सम्माननीय मेंटर्स जगदीश मिश्रा,लोकेश जांगड़े, ललित प्रजापति आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल बागड़ी द्वारा किया गया।आभार श्री शिवाजी बंबोरिया द्वारा प्रकट किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी सदस्य गणों ने स्नेह भोज कर समापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}