ग्राम बदनारा के अध्यक्ष मालवीय ने मप्र जन अभियान परिषद के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कार्यों के बारे में बताया
*****************************************
बदनारा(रतलाम)। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष योगेश मालवीय ने समिति के कार्य बताए विभिन्न विभागों महिला एवं बाल विकास ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास,सामाजिक कल्याण, स्वास्थ विभाग एवं आयुष विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा कृषि एवं कृषि कल्याण विभाग की प्रमुख विकास /जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करना। समस्त योजनाओं का प्रचार प्रसार करना पात्र हितग्राही को लाभ प्रदान करवाने एवं शेष बचे हुए लाभार्थी की सूची तैयार कर संबंधित विभाग को उपलब्ध करवाना।अन्य कार्य नर्सरी की स्थापना करना तथा विकास के अन्य विषयों जैसे विषयों जैसे जल संरक्षण, सबको शिक्षा सहित भारतीय संस्कारों की शिक्षा, नशामुक्ति, सबको स्वास्थ, हरियाली / पर्यावरण संरक्षण. स्वच्छता एवं साफ सफाई, ऊर्जा संरक्षण, कृषि को लाभकारी बनाना, कुपोषण एवं परिवार नियोजन, सामाजिक समरसता तथा विवाद रहित समाज / ग्राम आदि पर सामाजिक सहभागिता से कार्य करना। वाचनालय, जनसूचना केन्द्रों तथा शिक्षा केन्द्रों का संचालन करना है ।