थारो म्हारो प्रेम फिल्म का मुहूर्त शॉट आज 16 फरवरी को देवडूंगरी माताजी पर

थारो म्हारो प्रेम फिल्म का मुहूर्त शॉट आज 16 फरवरी को देवडूंगरी माताजी पर
मंदसौर। थारो म्हारो प्रेम के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह राठौर, सांसद प्रतिनिधि एवं देवडूंगरी माताजी समिति के कोषाध्यक्ष बंसी भाई राठौर, एक्टर संतोष परसाई, एक्टर रुपेश सोलंकी, भाजपा नेता जगदीश बैरागी बुगलिया, महेश लखारा, सचिन पारिख, जितेंद्र डगवार,शंकर इंदौरा, कन्हैया बैरागी ने सभी ने देव डूंगरी माताजी के दर्शन किए, माता की चौकी लगी आशीर्वाद लिया ,वहां बोला गया फिल्म सुपर हिट होगी उनके कहे अनुसार दिशा निर्देशित किए जाने पर यही से आज 16 फरवरी को मुहूर्त शॉट लिया जाएगा।
यहां पर पिछले 30 से 35 वर्षों से जिनको इष्ट प्राप्त है वह न्याय करते हैं जो पीड़ित अपनी समस्या लेकर आते है ,उसकी समस्या का निराकरण होता है।
माताजी आशीर्वाद देती हैं और काम सफल होते हैं। मालवी बोली की पहली रोमांटिक फिल्म थारो म्हारो प्रेम का प्रोमो शूट भी कल 17 फरवरी को अंचल में ग्राम साबाखेड़ा, लदुना तालाब,मंदिर,देव डूंगरी माताजी, पशुपतिनाथ मंदिर परिसर ,पुलिया, ग्रामीण परिवेश में शूट किया जाएगा ।
आज मुहूर्त शाट के इस अवसर पर आशीष व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए क्षेत्र के वरिष्ठ और लोकप्रिय सांसद सुधीर गुप्ता, जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा और पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, विधायक विपिन जैन, श्रीमती रमादेवी गुर्जर, बंशी राठौर, शिवराजसिंह, बंटी चौहान, धर्मराजेश्वर के पंडित जगदीश व्यास उपस्थित रहेंगे।
फिल्म में जिन की मधुर आवाज सुनने को मिलेगी ऐसी श्रीमती सुगंध देवी गंधर्व जिनके गीत चयनित हुए हैं ।श्रीमती पुखराज पाण्डेय,यूट्यूबर और इनफ्लुएंसर मालवी कंटेंट के लिए जानी जाने वाली श्रीमती चंचल पिपलोदिया, गौरव गान के लेखक गायक मालवी बोली के कवि नंदकिशोर राठौर प्रमुख है। इनका सम्मान अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
देव डूंगरी माताजी की पूजा अर्चना कर मुहूर्त शर्ट लिया जाएगा तत्पश्चात 17 तारीख को पूरे दिन भर उक्त आंचल की लोकेशन पर फिल्मांकन होगा यह जानकारी फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राजेंद्र राठौड़ ने दी है इस अवसर पर राठौर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट की पूरी टीम वहां पर रहेगी। फिल्म के हीरो हीरोइन के गीत का भी फिल्मांकन होगा।
इस अवसर पर बॉलीवुड में मध्य प्रदेश के जो स्थापित कलाकार हैं वह भी यहां पर रहेंगे और डोप डायरेक्टर आफ फोटोग्राफी मंजूनाथ उनकी टीम के साथ यहां उपस्थित रहेंगे इंदौर उज्जैन और मुंबई के कलाकार भी इस प्रोमो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे यह सुनहरा अवसर है जब स्थानीय कलाकारों को बॉलीवुड के कलाकारों जैसे चाइल्ड आर्टिस्ट ऋषभ जैन (आप भी पधार रहे हैं), पूजा मंडलोई यू ट्यूबर के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त होगा और अभिनय की बारीकियां सीख पाएंगे।