स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी मुजावदिया की स्मृति में जरूरत मंद परिवार के बच्चो को स्वेटर वितरित
___________________
सदकार्य करने वाले यश की काया से हमेशा जीवित रहते है
मल्हारगढ़।आदर्श बाल शिक्षण समिति मल्हारगढ़ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक सदस्य श्री राधेश्याम जी मुजावदिया का स्वर्गवास होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी मुजादिया के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी मुजावदिया के सुपुत्र श्री अभिषेक मुजावदिया और उनकी पुत्री श्रीमती मोनिका सेठिया के द्वारा विद्यालय के जरूरत मंद परिवार के भैया बहिनों को स्वेटर वितरित किए गए साथ ही उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि भविष्य में जो भी सहायता उनके द्वारा हो सकेगी वह विद्यालय को प्रदान करते रहेंगे इसी क्रम में विद्यालय संचालन समिति के कोषाध्यक्ष श्री बगदीराम गुप्ता के द्वारा विद्यालय कक्षा पंचम में अध्ययनरत भैया कुलदीप मंडवारिया के पिताजी के स्वर्ग वास होने के बाद भैया की शिक्षण शुल्क जमा करने जिम्मेदारी ली
संचालन समिती के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश बटवाल ने श्री राधेश्यम मुजावदिया के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्कार्य करने वाले यश की काया से हमेशा जीवित रहते है। विद्यालय की नीव में श्री राधेश्याम जी का पसीना एवं भवन की एक एक ईट पर उनका नाम लिखा हुआ महसूस होता है इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री दिनेश प्रजापति कोषाध्यक्ष श्री बगदीराम गुप्ता सह व्यवस्थापक श्री अंतिम तंवर प्राचार्य श्री कैलाश जायसवाल प्रधानाचार्य श्री राजपाल सिसोदिया एवं विद्यालय के भैया बहिन एवं आचार्य परिवार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचलन प्रधानाचार्य श्री राजपाल सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया एवं आभार प्राचार्य श्री कैलाश जायसवाल द्वारा किया गया।