06 दिसंबर को रक्त सेवा हिंदुस्तान का 59 वां रक्तदान शिविर
===================
संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान जिला मंदसौर के तत्वावधान मे आज 06 दिसंबर को ग्राम पंचायत बिलांत्री मे स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया रखा गया है। इस रक्तदान शिविर मे रक्तदान करने वाले सभी युवाओ का संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान द्वारा रक्त विर सम्मान से सम्मानित किया जावेगा। वहि अभी गो माताओ मे लम्पी नाम वायरस चल रहा है उन जीपी माताओ को दवाई पिलाने मे व गुड ले लड्डू खिलाने मे जिन गौ सेवको ने सहायता ली उन सभी गौ सेवक को भो सम्मानित किया जाएगा
शिविर मे रक्त सेवा हिंदुस्तान के संस्थापक नागेश्वर मालवीय,प्रदेश कार्यकारणी,जिला कार्यकारणी, व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा तथा ग्राम पंचायत बिलांत्री के सरपंच पप्पू पाटीदार सचिव अक्रम खान,सहा. सचिव दिनेश बोराना आदी अतिथियो के द्वारा सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।उक्त जानकारी राहुल बोराना निवासी ढ़ढ़ेड़ा द्वारा दी गई