घटनामध्यप्रदेशरतलाम

रतलाम सातरुंडा चौराहे पर बड़ा हादसा, ट्राले ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, 6 की मौत

******************************

रतलाम। सातरुंडा चौराहे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्राले ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल द‍िया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में तीन से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

रतलाम शहर के पास सातरुंडा चौराहे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्राले ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल द‍िया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत होने की आशंका है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

सड़क हादसे में पांच के शव जिला अस्पताल भेजे गए हैं। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार ट्राले की गति काफी तेज थी। अचानक अनियंत्रित होकर ट्राले ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वे ट्राले की चपेट में आ गए। मौके पर हादसे के शिकार लोगों के क्षतविक्षत शव पड़े हैं। सूचना पर पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर रवाना हो गए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि सातरुंडा चौराहा जिले का व्‍यस्‍त चौराहा है। यहां अक्‍सर तेज गति से आते वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। इस चौराहे पर पहले भी अनेक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। चौराहे पर चारों तरफ से अनियंत्रित गति से वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन इस ओर जिम्‍मेदारों का ध्‍यान नहीं जाता है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव ने जताया दुख-

रतलाम में हुए हादसे पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दुख जताया। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने लिखा कि रतलाम के सातरुंडा चौराहे पर हुए सड़क हादसे में कई नागरिकों के असामयिक निधन एवं घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ऊँ शांति!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}