पाटीदार समाज जिलाध्यक्ष श्री सुरेश पाटीदार एवं युवा संगठन तहसील अध्यक्ष श्री राहुल पाटीदार निर्वाचित हुए
=========================
सीतामऊ । मंदसौर जिले के पाटीदार समाज संगठन द्वारा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुवे जिसमे सुरेश पिता रतनलाल पाटीदार सुरजनी को सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया। पाटीदार समाज के जिला इकाई के निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए समाज द्वारा निर्वाचन अधिकारी श्री दशरथ पाटीदार रावटी को नियुक्त किया गया। निर्वाचन अधिकारी श्री दशरथ पाटीदार ने नियमानुसार निर्वाचन प्रक्रिया कर चुनाव सम्पन्न कराया गया । जिसमें जिला अध्यक्ष पद सहित अन्य लोगो को पद दिए गए इस दौरान युवा संगठन तहसील ईकाई के गठन किया गया जिसमें पटेल युवा संगठन सीतामऊ तहसील अध्यक्ष राहुल पाटीदार जनपद सदस्य प्रतिनिधि सरसपुरा निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस अवसर पर युवा संगठन तहसील अध्यक्ष श्री राहुल पाटीदार द्वारा कार्यकारिणी गठित की गई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया ।
विशेष अतिथि सेवा निवृत्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री पीसी पाटीदार एवं पाटीदार समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश पाटीदार उपस्थित थे सभी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।