कार्रवाईमंदसौर जिलाशामगढ़

पुलिस चौकी चंदवासा कि कार्रवाई 354 लीटर अवैध शराब जप्त कर अवैध शराब तस्करों को इनोवा कार सहित धरदबौचा 

*********************************

शामगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध शराब भण्डारण परिवहन विक्रय पर रोकथान हेतु एवं शराब तस्करों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही निर्देशित किया गया था जिस पर  03.12.22 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर साहब व एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकितासिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ़ श्री कमलेश प्रजापति चौकी प्रभारी श्री गौरवलाड़ व टीम को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर देवरी रोड़ मेलखेड़ा चौपाटी शामगढ़ नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक MH 02 DJ 5515 रोकते वाहन से एक व्यक्ति वाहन को छोड़कर के भागने का प्रयास किया जिस शामगढ़ पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यावाही करते हुये पकड़ा एवम् उक्त व्यक्ति से नाम पता पुछते अपना नाम धर्मेन्द्र पिता कैलाश राठौर उम्र 28 साल जाति बलाई निवासी फ्रीगंज उज्जैन का रहना बताया तथा ड्राईवर ने अपना नाम सुनिल पिता ओमप्रकाश मालवीय उम्र 25 साल निवासी पिपलोदा द्वारकाधीश उज्जैन का होना बताया जिसके आधिप्तय वाली कार को चैक करते 40 पेटी अवैध शराब जिसमे 30 पेटी प्लेन देशी शराब ,8 पेटी मसाला शराब और 02 पेटी बियर केन पावर कुल 354 लीटर शराब पायी गयी जिसके संबंध में लायसेन्स या परमीट की पुछते नही होना पाया आरोपीगणों के आधिप्तय वाले वाहन इनोवा कार क्रमांक MH 02 DJ 5515 व अवैध शराब को विधिवत् जप्त कर उक्त शराब को लाने ले जाने का पुछते उक्त शराब गोपाल सिंह निवासी भुंडिया थाना शामगढ के द्वारा मगाई जाना बताया मौके पर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

1- धर्मेन्द्र पिता कैलाश राठौर उम्र 28 साल जाति बलाई निवासी फ्रीगंज उज्जैन

2. सुनिल पिता ओमप्रकाश मालवीय उम्र 25 साल निवासी पिपलोदा द्वारकाधीश उज्जैन

फरार सह आरोपी – गोपाल सिंह निवासी भुंडिया थाना शामगढ

जप्तमश्रुका– एक इनोवा वाहन क्रमांक MH 02 DJ 5515 कीमती पद्रहलाख रूपये 40 पेटी अवैध शराब जिसमे 30 पेटी प्लेन देशी शराब ,8 पेटी मसाला शराब और 02 पेटी बियर केन पावर कुल 354 लीटर कीमती एक लाख चालिस हजार रूपये

सराहनीय कार्य –

श्री कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी शामगढ़, उनि गौरव लाड़ चौकी प्रभारी चंदवासा, सउनि नरेन्द्रसिंह पंवार, आर 842 मंगलेश पाटीदार, सैनिक राहुल, आर. 299 कौशलेन्द्र सिहं , आर 731 बनवारी राठौर , आर चालक देवेन्द्र सिहं का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}