रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 29 नवंबर 2022 मंगलवार

जनसुनवाई में 63 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए

रतलाम 29 नवम्बर 2022/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़ तथा एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री कृतिका भीमावद द्वारा जन सुनवाई करते हुए 63 आवेदनों पर संबंधित विभागों के लिए जारी किए गए।

इस दौरान प्रार्थी भेरूलाल पिता प्रभु लाल निवासी ग्राम मोरिया तहसील आलोट ने आवेदन दिया कि उसके पुत्र की करंट लगने से आकस्मिक मृत्यु हो गई थी गरीबी के कारण उसको आर्थिक सहायता की जरूरत है। आर्थिक सहायता के लिए उसका आवेदन आलोट एसडीएम को प्रेषित किया गया।

ग्राम पलसोड़ा निवासी नसरुद्दीन ने आवेदन दिया कि उसका परिवार किराए के मकान में रहता है मजदूरी कार्य करता है आवास बनाने के लिए पट्टा चाहिए। तहसीलदार रतलाम शहर को निराकरण के लिए आवेदन प्रेषित किया गया। ग्राम डोशी गांव के निवासियों द्वारा सूअरों के आतंकउनके द्वारा फसलों को नष्ट करने संबंधी आवेदन दिया गया। निराकरण के लिए आवेदन संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया। इसी प्रकार प्रार्थीया कांता लोधा निवासी पिपलोदा ने आवेदन दिया कि मृतक गोपाल पिता नानुराम लोधा की पेंशन प्रार्थियां को दिलवाई जाए तथा उसके पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति दिलवाए। आवेदन निराकरण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को प्रेषित किया गया। ग्राम धामनोद की श्रीमती जसोदा बाई ने आवेदन दिया कि एक्सप्रेस वे निर्माण में प्रार्थियां के खेत से मुरम निकालकर डालने की बकाया राशि नहीं दी गई है तथा प्रार्थी के खेत पर पुनः मिट्टी नहीं डाली गई है आवेदन निराकरण के लिए संबंधित एसडीएम को प्रेषित किया गया।

======================

गुजरात में मतदान हेतु कामगारों को विशेष अवकाश

रतलाम 29 नवम्बर 2022/ गुजरात राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन वर्ष 2022 में मताधिकार के उपयोग की सुविधा प्रदान करते हुए दिसंबर तथा दिसंबर को मतदान हेतु व्यापारऔद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य स्थापनाओं के ऐसे नियोजित कामगार जो गुजरात राज्य के मतदाता हैं उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ख के अनुसार मतदान हेतु नियत मतदान दिवस पर सवेतनिक अवकाश प्रदान करेंगे। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक रूप से कर सकें।

====================

शहर के यातायात एवं व्यवस्था सुधार हेतु कलेक्टर श्री सूर्यवंशी उतरे सड़क पर

मुख्य बाजारों में घंटो पैदल चलते हुए व्यवस्था में सुधार कराया

अतिक्रमण पर चालान काटेलाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गई

रतलाम 29 नवम्बर 2022/रतलाम शहर में यातायात तथा व्यवस्था के सुधार हेतु कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मंगलवार को सड़कों पर उतरे। सरकारी अमले के साथ बाजारों में घंटों पैदल चलते हुए कलेक्टर द्वारा शहर में यातायात तथा अन्य व्यवस्थाओं में सुधार कराया गया। अव्यवस्था के विरुद्ध दुकानदारों तथा अन्य व्यक्तियों को चेतावनी दी गई। दुकान के सामाग्री सीमा से आगे रखकर विक्रय करनेदुकान के आगे बढकर अतिक्रमण करने पर 200 से लेकर 5 हजार तक के चालान काटे गए। तथा अतिक्रमण तत्काल हटाने के लिए निगम अमले को निर्देशित किया।

कॉलेज रोड के सामने से पैदल चलते हुए कलेक्टर द्वारा निरीक्षण प्रारम्भ किया गया। नाहरपुरा क्षेत्र में दुकानों के सामने अव्यवस्थित खड़े वाहनों को हटवायाचालान काटे गएनाहरपुरा रोड पर गंभीर साईकिल स्टोर के सामने खड़े वाहन हटवाए गएचालान बनाया। रत्नश्री केमिस्ट्री के सामने से वाहन हटाए गएदौलतगंज में मकान निर्माण का मलबा सड़क पर मिला इस पर निगम अमले के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की गई। मलबा हटवाया चालान बनवाया गयामाणक चौक में फूल वाले दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे शेड द्वारा अतिक्रमण कर लिए गएलकड़ी लोहे के पटिये लगाकर अतिक्रमण पाया गयासभी अतिक्रमण चालान के साथ हटवाए गए।

 घास बाजार में पारस दूध डेयरी के सामने वाहन खड़े थे। गीता कंगन द्वारा अपनी दुकान के सामने अतिरिक्त सीढ़ी बनवा ली गई थी। समस्त अतिक्रमण हटवाए गए। घास बाजार में अयान कलेक्शनबुरहानी रेडियम के सामने खड़े हुए वाहन हटवाकर चालान बनाए गए। खोकर ब्यूटी तथा सुहाना कलेक्शन के सामने खड़े वाहन भी हटवा कर चालान काटे गए। कई दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के आगे पत्थर रख लिए गए थे जिससे यातायात अवरूद्ध हो रहा थाहटवाए गए। इस दौरान शहर में आवारा पशुओं को देखकर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा निगम मामले को सख्त फटकार लगाई गई। हरमाला रोड पर भी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाए गए। आगे चलते हुए त्रिपोलिया गेट पर उमंग नमकीन तथा अन्य दुकानदारों द्वारा शेड बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिन्हें हटाया गया इस दौरान रास्ते में खड़े हुए वाहन क्रेन से उठवाकर ट्रैफिक थाने पहुंचाए गए यही कार्रवाई घास बाजार में भी की गई।

चांदनी चौक की सूरत सवारने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा चांदनी चौक में रोड संकरा पाए जाने पर दुकानें आगे से दो-दो फीट तोडने के निर्देश दिए ताकि सुगम यातायात संभव हो सके गए। इसी क्षेत्र में अत्याधिक रूप से वाहन बेतरतीब खड़े होने की समस्या पाई गई जिस पर दुकानदारों को सख्ती से निर्देशित किया गया साथ ही चालान भी काटे गए।

कलेक्टर ने कहा कि शहर की सूरत संवारने के लिए अभियान सतत जारी रहेगा। उनके द्वारा शहर का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा। निगम अमले को निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका पालन सख्ती से किया जाए। कलेक्टर द्वारा एक-दो दिनों में दोबारा आकर निरीक्षण किया जाएगा यदि निर्देश का पालन नहीं किया गया तो निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदारनिगमायुक्त श्री हिमांशु भट्टपरिवहन अधिकारी श्री दीपक माझीसीएसपी श्री हेमंत चौहानशहर के सभी थाना प्रभारीगण तथा निगम का अमला मौजूद रहा।

========================

स्वास्थ्य परीक्षण  शिविर का अयोजन हुआ

         रतलाम 29 नवम्बर 2022/मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग भोपाल के आदेशानुसार तथा कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में 29 नवम्बर को विभागीय जन-उपयोगी सुविधा एवं गतिविधियों के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हतनारा जिला रतलाम में निशुल्क आयुर्वेदिकहोम्योपैथिक  चिकित्सा-स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया एवं बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियां वितरित की गई। शिविर मेंं चर्म रोगवात रोगउदर रोगबाल रोग सहित मौसमी बीमारियों का उपचार के साथ ही डेंगू मलेरिया के बचाव की औषधि भी प्रदान की गई।

        शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश भूरा एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कटारा द्वारा 35 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  औषधि वितरण शासकीय औषधालय हतनारा प्रभारी अनिल मेहतादवासाज शंकरलाल मुनिया द्वारा किया गया। शिविर में मोहनलाल पाटीदारदेवचंद बुजश्वेता खराड़ी ,मंगल पटवाना आदि ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।

===================

18 वर्ष के नवीन मतदाताओं से नामावली में नाम जुडवाने की अपील

रतलाम 29 नवम्बर 2022/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीमध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार 01.01.2023 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रचलन में होकर जिले के समस्त बी.एल.ओ द्वारा अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर एवं घर-घर घुम कर नवीन मतदाताओं को नामावली में सम्मिलित करने की कार्यवाही संपादित की जा रही है।

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 18 वर्ष के नवीन मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं के अधिक से अधिक नाम नामावली में जुडवाने हेतु जिले के नागरिकों से अपील करते हुए अवगत कराया गयाकि वर्तमान में जिले मतदाताओं की संख्या 10,31,115 है एवं वर्ष 2023 हेतु आयोग द्वारा 40,000 नवीन मतदाताओं के नाम जोडने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके विरूद्ध दिनांक 09.11.2022 प्रारूप प्रकाशन उपरान्त जिले कि पांचों विधानसभा क्षेत्र क्रमशः- 219 – रतलाम ग्रामीण में 2247, वि.क्षे.क्र 220- रतलाम सिटी में 3111, वि.क्षे.क्र्र 221 सैलाना में 5022, वि.क्षे.क्र 222 – जावरा में 3027 एवं वि.क्षे.क्रं 223-आलोट में 3508 इस प्रकार कुल 16915 फार्म-6 प्राप्त किये गये है।

इसी क्रम में वर्तमान नामावली में नाम जुडवाने हेतु 17 वर्ष पूर्ण कर चुके भावी मतदाता भी अपने प्रभार क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ ) को 1- फोटोनिवास संबंधित दस्तावेजआयु संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं या स्वयं अपने मोबाईल के माध्यम से वोटर हेल्प लाईन एप्प, (Voterl helpline app/ NVSP Portai) डाउनलोड कर फार्म 8 दर्ज कर यूनिक मोबाईल नम्बर के माध्यम से ई-ईपिक ( मतदाता परिचय पत्र) डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही कोई मतदाता अपने मतदाता परिचय पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन चाहता है तो वह भी उपरोक्त माध्यम से आवेदन कर सकता है।

=========================

खनिज राजस्व बकाया वसूली की समाधान योजना अब 30 जनवरी तक

रतलाम 29 नवम्बर 2022/जिला खनिज अधिकारी सुश्री अकांक्षा पटेल ने बताया कि खनिज (परमाणु तथा हाईड्रोकार्बन ऊर्जा खनिजों से भिन्न) रियायत नियम 2016 (जो कि मुख्य खनिज पर लागू है) खनिज रियायत नियमावली 1960 (जो कि वर्तमान में कोयला खनिज पर लागू है) तथा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 में विलंब से देय राशि पर 24 प्रतिशत साधारण ब्याज प्रतिवर्ष देय होना प्रावधानित है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अनुक्रम में विभाग द्वारा विभागीय परिपत्र दिनांक 19.09.2022 से समाधान योजना दिनांक 31.10.2022 तक लागू की गई थी जिसके तहत गौण एवं मुख्य खनिजों की खनिज राजस्व बकाया वसूली हेतु त्वरित रूप से कार्यवाही किये जाने हेतु राहत एवं शिथिलीकरण प्रदान किया गया था।

राज्य शासन द्वारा पूर्ण विचारोपरांत खनिज साधन विभाग में गौण खनिज एवं मुख्य खनिज के खनिज राजस्व बकाया वसूली हेतु योजना (समाधान योजना) के तहत त्वरित रूप से कार्यवाही किये जाने हेतु राहत एवं शिथिलीकरण प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 31 मार्च 2010 के पूर्व की बकाया राशि में ब्याज की पूर्णतः छूट दी जाए।

दिनांक 01 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2020 तक के ऐसे प्रकरण जिनमें बकाया राशि लाख से कम है उन पर ब्याज पूर्णतः माफ किया जाए। दिनांक 01 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2020 तक के ऐसे प्रकरण जिनमें बकाया राशि लाख से अधिक है उन पर ब्याज की राशि 24 प्रतिशत के स्थान पर प्रतिशत की दर से वसूल की जाए। ऐसी बकाया राशि जिस पर न्यायालयीन वाद लंबित है तक उपरोक्तानुसार राशि जमा होने पर वाद वापस लिया जा सकेगा। उक्त प्रस्तावित छूट दिनांक 30 जनवरी 2023 तक लागू की जाएगी।

==================

4 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को मिला व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का लाभ

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में दिया जा रहा है शिक्षकों को प्रशिक्षण

        रतलाम 2नवंबर 2022/  राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत मध्य प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक प्रथम वर्ष के 4 लाख 15 हजार 136 विद्यार्थी ने परपंरागत विषयों के साथ अपनी पसंद के व्यावसायिक पाठ्यक्रम की भी शिक्षा प्राप्त की है। यह पाठयक्रम उन्हें रोजगार एवं स्व-रोजगार के नए अवसर प्राप्त करने में सहयोगी होगा। यही नहीं इसके अध्ययन से उन्हें अपने कॅरियर की दिशा निर्धारित करने में भी सहायता मिलेगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में एमएसएमई विभाग के साथ एमओयू किया गया था। भविष्य में विद्यार्थियों को रोजगार के सुगम अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पर्यटन और खनिज विभाग के साथ भी अनुबंध किया जायेगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में स्नातक प्रथम वर्ष में 25 व्यावसायिक पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। इसमें सभी विद्यार्थियों को निर्धारित विषयों में से किसी एक विषय में एक साल का डिप्लोमा पूर्ण करना होगा।

पाठयक्रम के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में व्यावसायिक विषय के पाठयक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग के उन विषय विशेषज्ञों को दी गई थीजिनके मूल विषय में इन पाठ्यक्रमों की आधारभूत विषय-वस्तु आती है।शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इन विषयों का अध्ययन कराने वाले शिक्षकों को विभाग द्वारा इसके लिए नरोन्हा प्रशासन अकादमी में वरिष्ठ एवं अनुभवी विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके लिए 5 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र 28 फरवरी से एक अप्रैल तक किया गयाजिसमें कुल 2100 शिक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन शिक्षकों द्वारा संबंधित विषयों के विद्यार्थियों को अध्ययन कराया गया है।

यह है प्रमुख विषय

निर्यात-आयात प्रबंधनजीएसटी के साथ ईएकाउंटिंग और कराधानवित्त सेवाएँ और बीमाखुदरा प्रबंधनडिजिटल मार्केटिंगब्रिकी कौशलएकाउंटिंग और टैली कोर्सजैविक खेतीबागवानीवर्मी कम्पोस्टिंगडेयरी प्रबंधनचिकित्सा निदानडेस्कटॉप प्रकाशन (डीटीपी)सौंदर्य और स्वास्थ्य कल्याणऔषधीय पौधेपोषण और आहारवेब डिजाइनिंगइलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजीइलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजीसुरक्षा सेवाएँहस्तशिल्पखाद्य संरक्षण और प्र-संस्करणव्यक्तित्व विकासपर्यटन-परिवहन और यात्रा सेवाएँकार्यालय प्रक्रिया और व्यवहार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}