विधि महाविद्यालय में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया
==================
मन्दसौर। स्थानीय श्री जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर विधि महाविद्यालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में विधि महाविद्यालय ट्रस्ट के सचिव श्री रघुवीर सिंह चुण्डावत द्वारा संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों की व्याख्या करते हुए कहा कि प्रतियोगी परिक्षाओं के लिये संविधान का विशेष अध्ययन करना चाहिये। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र, मंदसौर के सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री दारासिंह चौधरी भी उपस्थित थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विशाल शर्मा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तथा स्वागत भाषण श्री प्रवीण कुमार चौधरी द्वारा दिया गया। संचालन डॉ. राजेश कौशिक ने किया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।