गरोठभक्ति/ आस्थामंदसौर जिला
नपं अध्यक्ष प्रयागराज महाकुंभ से जल लेकर पहुंचे गरोठ, नगर वासी करेंगे स्नान

नपं अध्यक्ष प्रयागराज महाकुंभ से जल लेकर पहुंचे गरोठ, नगर वासी करेंगे स्नान

नपं अध्यक्ष श्री सेठिया ने बताया कि प्रयागराज गंगा स्नान का अच्छी अनुभूति रही है और हमारे नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आह्वान पर वहां से जल लेकर के गरोठ आए हैं करीब 10 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर बम मुश्किल गरोठ जल लेकर आए हैं अब गरोठ निवासियों को भी कुंभ के स्नान की अनुभूति होगी।
जल फिल्टर प्लान में जल मिलते हुए विधिवत धार्मिक पूजा अर्चना गुरुवार को की गई शुक्रवार को इस जल का सप्लाई गरोठ नगर में होगा इस धार्मिक अनुष्ठान में नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश मालवीय ,धर्मेंद्र शर्मा ,सतीश गुजराती, रविंद्र पाटीदार, राजू मगर ,अर्जुन बागरी, सीएमओ वीरेंद्र मेहता ,लेखपाल नर्मदा शंकर पांडे ,प्रकाश ग्वाल ,राहुल गंगवाल इंजीनियर ,भूपेंद्र सिंह चंद्रावत माणिक आदि लोग उपस्थित रहे।