विकासमंदसौर जिलाशामगढ़

नगर के सर्वांगीण विकास मे निकाय का भी विकास हो

 

शामगढ -जिस प्रकार नगर का विकास हो रहा है शायद इस प्रकार की ध्रुव गति से शामगढ के इतिहास मे कभी ऐसा विकास कार्य हुआ होगा इस विकास मे शामगढ नगर के विभिन्न वार्डों से चुनकर आये पाषर्द भी लामबंद हुए इस प्रकार पाषर्द भी इस विकास के पहीये मे सारथी बने हुए है इसके लिये उन्हें भी साधुवाद ,

शामगढ नगर की इस विकास की गौरवगाथा मे शामगढ नगर को बायपास मिलने जा रहा है यह प्रयास नगर के विकास व नगर की उन्नती मे यह प्रयास बाद इसकी सार्थकता की सफलता नगर की उन्नती का प्रगतिपथ बनेगा,

किंतु अध्यक्ष महोदय इस विकास की कडी मे नगरपरिषद भवन का भी विकास होना चाहिए वर्तमान में जिस जगह पर नगर परिषद भवन बना हुआ है इसमे कई समस्याएं अपनी गाथा सुनाती नजर आती है क्योंकि इस भवन मे सर्वप्रथम पार्किग व्यवस्था नही है, बाहरी व्याक्ति को ज्ञात नही होता है कि नगरपालिका भवन कहां है, बुजूर्ग लोगो को इसकी चढाई चढने मे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तथा इसमे सभागृह नही होने से कई लोगो को बाहर ही इंतजार करना पडता है तथा निकाय के संसाधन व वाहन भी गर्मी व बारिश मे खुले पडे व खडे रहते हे , तथा निकाय का भवन सिर्फ भवन नजर आता है कार्यालय नही जबकि सैलाना, दलौदा,तथा अन्यर नगरो की नगरपरिषद को देखते है तो काफी सुंदर नजर आता है क्योंकि भवन के आगे बगिचा व हरीयाली होने के कारण सुंदरता के प्रतिक बन जाते है, अतः इस भवन के जगह कर्मचारियाे के रेसिंडेन्ट बना दीए जावे तथा निकाय के भवन को धरातल मे लाया जाकर नगर मे लगातार हो रहे विकास की श्रखंला मे इसे भी शामिल किया जावे तथा जनता यह भी आपसे अपेक्षा रखती है अन्य बड़े नगरों की तर्ज पर मध्यमवर्गीय लोगो के लिये मांगलिक कार्यक्रम आयोजन हेतु मांगलिक भवन बनाया जावे ताकि मध्य्म वर्गीय अपने मांगलिक कार्यक्रम कम खर्च पर कर सकें।

बाईपास का सर्वे करने पहुंची टीमऔर जन प्रतिनिधि भी उपस्थित

शामगढ़ में बाईपास का सर्वे करने पहुंची राजस्व की टीम के PWD SDO राहुल भार्गाव , PWD सब इंजीनियरिंग आरडी मालवीय , पटवारी कृष्णकांत मालवीय , मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी , अंकित यादव , सिंटू धमोनिया , बंटी अश्क ,गोपाल पटेल , नवीन फरक्या , रामगोपाल जोशी , दीपक जांगड़े , दीपू राठौर पवन जोशी , दिनेश खाती पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}