राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान करेगी गरबा नृत्यांगनो का सम्मान*
डॉ बबलु चौधरी
राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान नवरात्रि गरबा नृत्य में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले बच्चों का करेगी सम्मान
उदयपुर के हर्ष नगर 21अक्टूबर 23, हरिओम महिला गरबा मंडल की पूर्व पार्षद आभा आमेटा के नेतृत्व में 9 दिवसीय गरबा महोत्सव प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी व तृतीय में आने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित करेंगे और आभा आमेटा व उनकी टीम के द्वारा पारितोषिक दिए जाएंगे, संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन चौधरी, पूज्य श्री छवि प्रिया जी राष्ट्रीय प्रवक्ता,व राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष निर्मल कुमार पंडित अधिवक्ता, प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम पटेल, विधि एवं सलाहकार गजेंद्र पूर्बिया, जिला अध्यक्ष हरीश नवलखा, उपाध्यक्ष बाबूलाल ओड, शाखा अध्यक्ष खूबी लाल पूर्बिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष शकुंतला सोनी, म. मो. उपाध्यक्ष कुसुमलता सुहालका, विधि सलाहकार आशा जैन, एवं टीम के पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा